महिला की हत्या में दो लोगों को आजीवन कारावास

महिला की हत्या में दो लोगों को आजीवन कारावास

झुंझुनू।अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण कोर्ट ने शुक्रवार को एक महिला की हत्या के मामले में दो लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। हत्या में एक व्यक्ति को बरी कर दिया गया। डाबड़ीधीर सिंह निवासी मानसिंह व सुरेश कुमार को दोषी माना है। वहीं खीचड़ों का बास तन बाजला निवासी संदीप कुमार पुत्र नंदलाल को सभी आरोपों से बरी कर दिया है। डाबड़ी धीरसिंह निवासी गुरुदयाल पुत्र चेतराम ने मलसीसर थाने में 17 अगस्त 2021 को एक रिपोर्ट दी कि 16 अगस्त 2021 की रात्रि वह तथा उसकी पत्नी अपने घर पर सोये हुए थे। उसी दौरान मान सिंह, सुरेश सिंह व दो-तीन अन्य व्यक्ति बोलेरो लेकर आए उसके घर में घुस कर जाति सूचक शब्द से अपमानित कर घसीटकर मारपीट करते हुए कमरे से बाहर ले आए। बीच बचाव करने आई कमला देवी, भाई सुमेर व नरेंद्र को जान से मारने की नीयत से बोलेरो टक्कर मार दी। इलाज के दौरान कमला देवी की मौत हो गई। पुलिस ने मानसिंह, सुरेश व संदीप कुमार के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास में न्यायालय में चालान पेश कर दिया। इस्तगासा पक्ष की ओर से 23 गवाह तथा 43 दस्तावेज पेश किए गए। न्यायाधीश सरिता नौशाद ने दोषी मानसिंह व सुरेश को आजीवन कारावास व 20 हजार रुपये की सजा सुनवाई। खीचड़ों का बास तन बाजला निवासी संदीप कुमार पुत्र नंदलाल को सभी आरोपों से बरी कर दिया है।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

“बंदिश 4” में गुरुओं और गायन के विद्यार्थियों की जुगलबंदी “बंदिश 4” में गुरुओं और गायन के विद्यार्थियों की जुगलबंदी
बरेली। एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार की शाम गायन गुरु और उनके विद्यार्थियों के नाम रही। उन्होंने प्रसिद्ध और मधुर गीतों...
समझती है जनता, जुमलेबाजी से नहीं होता विकास-- प्रथमेश
भाजपा सरकार में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर-- एसपी सिंह
मतदान ड्यिूटी में लगे मतदान कार्मिक करेंगे बैलेट/ई.डी.सी. से मतदान - डीएम
दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल बने बसपा उम्मीदवार
35 मेडल्स के साथ उप विजेता बने महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स
बस और ट्रक की हुई भिड़ंत में 8 लोग हुए घायल