लंग कैंसर से ग्रसित मरीज को दी नई जिंदगी

आयुष्मान योजना के तहत किया उपचार

लंग कैंसर से ग्रसित मरीज को दी नई जिंदगी

लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने लंग कैंसर से ग्रसित मरीज को नई जिंदगी प्रदान की है। जिसे डॉक्टरों ने मरीज को आयुष्मान योजना के तहत इलाज कर योजना से लाभांवित किया। बता दें कि तीन महीने पहले चिकित्सालय में एक गंभीर विकलांगता वाला फेफड़े का कैंसर रोगी भर्ती हुआ।
 
भर्ती मरीज लंग कैंसर, लिवर मेटास्टेसिस और पूरी रीढ़ सहित कई बोनी मेटास्टेसिस से ग्रसित था। मरीज भर्ती होने पर गर्दन को हिलाने में असमर्थ होने के साथ-साथ बैठने में भी भारी दिक्कत से जूझ रहा था। इसके अलावा मरीज का एलएफटी बढ़ा हुआ था।
 
वहीं चिकित्सालय की टीम ने आयुष्मान योजना की मदद से टीकेआई और इम्यूनोथेरेपी के द्वारा उपचार किया। वहीं मरीज अब स्वस्थ है और चल फिर सकता है। शनिवार को निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. पवन कुमार ने चिकित्सकीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि इसमें प्रमुख रूप से कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह,डॉ एके गुप्ता, अन्य पैरामेडिकल एवं कर्मचारियों के सहयोग से सफल हो पाया है।
Tags: lucknow

About The Author

Latest News