Category
गाजियाबाद
गाजियाबाद 

कहीं उत्साह तो कहीं पर मतदाताओं की संख्या रही काफी कम

कहीं उत्साह तो कहीं पर मतदाताओं की संख्या रही काफी कम गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे कड़े सुरक्षाबन्दोबस्त के बीच शुरू हो गया। कहीं-कहीं पर मतदाताओं में मतदान करने के लिये उत्साह दिखाई दे रहा है तो कहीं बूथों पर मतदान करने आने...
Read More...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

फ्री फर्स्ट एड किट व फ्री हेल्थ चेकअप की सुविधा -डॉ. बी पी त्यागी

फ्री फर्स्ट एड किट व फ्री हेल्थ चेकअप की सुविधा -डॉ. बी पी त्यागी एक नई पहल, हर्ष अस्पताल मतदान करने वाले सदस्य को देगा फ्री फर्स्ट एड किट व फ्री हेल्थ चेकअप की सुविधा
Read More...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

इण्डिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा का रोड शो रहा बेहद शानदार : संजय शर्मा

इण्डिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा का रोड शो रहा बेहद शानदार : संजय शर्मा इण्डिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने कल चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शहर में रोड शो निकाला। इस दौरान गठबंधन के सभी सदस्य दलों के नेता और पदाधिकारी हर्षोउल्लास के साथ मौजूद रहे। डॉली शर्मा का रोड शो शहर के प्रमुख बाजारों से होकर गुजरा। गठबंधन के नेताओं ने जनता से डॉली शर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील की। रोड शो शुरू होने से पहले उनके चुनाव कार्यालय पर त्यागी समाज के लोगों ने पहुंच कर अपना समर्थन भी दिया। बता दें कि आज आखिरी दिन इण्डिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी डाॅली शर्मा के लिए बेहद अच्छा दिन रहा ऐसा तरूणमित्र संवाददाता से बात करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनीत त्यागी ने कहा उन्होंने कहा कि इस बार बहुत अच्छे मार्जिन से डाॅली शर्मा की जीत सुनिश्चित होगी। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार से त्रस्त जनता का पूर्ण समर्थन इण्डिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी को मिल चुका है और अब जनता बदलाव चाहती है। कांग्रेस के वसुंधरा से तीन बार के पूर्व पार्षद और वरिष्ठ नेता संजय शर्मा ने कहा कि अब हिन्दू-मुस्लिम कार्ड नहीं चलने वाला उनका कहना है कि लोगों को रोजगार चाहिए न कि मंदिर मस्जिद, देश में अमन चैन होना और लोगों के पास रोजगार होना ही सबसे बड़ा धर्म कहा जाता है। संजय कहते हैं कि आने वाले समय का जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है कि केंद्र में कांग्रेस का साशन हो और आमजन उलझन से निकल सके।
Read More...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

केंद्र में कांग्रेस की बन रही सरकार, हाथ का हवाला जो हमारे मुंह में पहुंचाता है निवाला : डाॅली शर्मा

केंद्र में कांग्रेस की बन रही सरकार, हाथ का हवाला जो हमारे मुंह में पहुंचाता है निवाला : डाॅली शर्मा गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) मंगलवार की देर शाम तक इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने कई बैठकें की और रोड शो का भी आगाज किया। इसी कड़ी में क्रिश्चियन नगर बागू, गाजियाबाद में एक बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस नेता रोहण वाशिंगटन ने दलित-मुस्लिम-ईसाई समाज के प्रतिनिधियों से प्रत्याशी श्रीमती शर्मा को रूबरू करवाया। इस मौके पर उन्हें कतिपय समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसका पूर्ण समाधान करवाने का उन्होंने भरोसा दिया। इससे पहले पूर्व पार्षद पिंटू सिंह के संयोजकत्व में बहरामपुर में एक भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने शिरकत की, जो गुजरात से खास तौर पर इसी मुद्दे के लिए यहाँ आईं और आकर अपना समर्थन दिया। उधर डाॅली शर्मा ने की अपील कहा डंके की चोट पर कांग्रेस की बन रही सरकार, हाथ का हवाला जो हमारे मुंह में पहुंचाता है निवाला। इस बात पर जनता के खिले चेहरे जनता ने कहा कहा अब हमें कोई न घेरे, वोट की चोट से होगा बार इसी पर हो रही हमारी तकरार। वहीं, केला भट्टा जिला, गाजियाबाद में भी एक भव्य रोड शो का आयोजन हुआ, जिसमें केला भट्टा के लोगों के साथ साथ सपा विधायक आशु मलिक भी शरीक हुए और यहाँ आकर अपना पूर्ण समर्थन दिया। वहीं, शास्त्री नगर, सेक्टर 23, गाजियाबाद में भी एक रोड शो का आयोजन हुआ। इन सभी कार्यक्रमों में मिले अपार स्नेह समर्थन और आशीर्वाद के लिए उन्होंने सबका बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट किया। वहीं, आम लोगों में इस बात का भरोसा बढ़ता जा रहा है कि डॉली शर्मा का हाथ बदलेगा गाजियाबाद का हालात। बस एक मौका उन्हें दीजिये, ऐसा कह रहे हैं लोग अपनों के बीच यह चुनाव जनता लड़ रही है डॉली शर्मा के पक्ष में।
Read More...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

श्रीराम गौशाला लोहियानगर पहुंचीं डॉली शर्मा की गौ सेवा

श्रीराम गौशाला लोहियानगर पहुंचीं डॉली शर्मा की गौ सेवा गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) जब गाजियाबाद नगर निगम इस गौशाला को तोड़ने पर आमादा था, तो गौशाला संचालिका युवती के 21 दिवसीय अनशन को कांग्रेस नेत्री डॉली शर्मा ने पूर्ण समर्थन दिया, प्रशासन को अल्टीमेटम दिया और गौशाला को तोड़ने से बचा लिया। मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा लोहियानगर स्थित श्रीराम गौशाला पहुंचीं और गौमाता एवं उनके बछड़ों की सेवा कीं। उन्होंने गाय-बछड़े को हरा चारा खिलाया और बाल्टी में पानी भी पिलाया। बता दें कि बीते समय में गाजियाबाद नगर निगम जब इस गौशाला को तोड़ने पर आमादा था, तो गौशाला संचालिका युवती 21 दिवसीय अनशन पर बैठ गई थीं। तब जैसे ही यह जानकारी डॉली शर्मा को मिली, उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया और गौशाला को तोड़ने से बचा लिया। तबसे वह जब भी गाजियाबाद से गुजरती हैं तो इस गौशाला में गौ माताओं की सेवा करना नहीं भूलतीं।
Read More...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

त्यागी समाज ने किया इंडिया गठबंधन को समर्थन का ऐलान

त्यागी समाज ने किया इंडिया गठबंधन को समर्थन का ऐलान गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) मोरटा के एम.आर.भवन में सर्व त्यागी समाज ने एक समर्थन सभा का आयोजन किया, जिसमें गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से जुड़े 16 गांवों से त्यागी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। इन सभी लोगों ने एकस्वर से गाजियाबाद सीट से कांग्रेस के टिकट पर इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार डॉली शर्मा को समर्थन देने का ऐलान किया। सर्व त्यागी समाज के लोगों ने कांगे्रस के जिलाध्यक्ष विनीत त्यागी के आह्वान पर यह आयोजन किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि थे यूपी के पूर्व राज्यमंत्री सतीश शर्मा और इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी डॉली शर्मा के पिताजी नरेन्द्र भारद्वाज। सर्व त्यागी समाज की ओर से मुख्य रूप से अनिल त्यागी मकरेड़ा, मनोज त्यागी सिहानी, सकलेन्द्र त्यागी नूरनगर, अनिल त्यागी असालतपुर, ध्यानेन्द्र त्यागी सैंतली, रजनीश त्यागी बदरपुर, सियानंद त्यागी बहादुरपुर, अरविंद त्यागी, जसवीर त्यागी, रामबोल त्यागी, बिट्टू त्यागी, मंगू त्यागी, महेश त्यागी, दयानंद शर्मा, जितेन्द्र त्यागी शाहपुर, विपिन त्यागी व मंटू त्यागी हिसाली, बाबू त्यागी, विक्की त्यागी व कुलदीप त्यागी कनौजा, राधेश्याम त्यागी मैनापुर, रूप त्यागी काकड़ा, पुष्पेन्द्र त्यागी व बॉबी त्यागी नेकपुर, सचिन त्यागी दुहाई, जय त्यागी दिनकरपुर, अजय त्यागी, सोजनी, जितेन्द्र त्यागी सादिक नगर, सुरेश चौधरी सिकरोड, अमित त्यागी मिलक, महेश त्यागी, हरिदत्त त्यागी, जगदीश शर्मा, हरिदत्त त्यागी, ज्ञानेन्द्र त्यागी, विजय नेताजी, ऋYषि त्यागी, अमरीश त्यागी, अनिल बाबा, अशोक त्यागी मोरटा ने अपने-अपने गांवों का प्रतिनिधित्व किया। ग्राम गढ़ी, शोभापुर और कुर्सी के भी कई नेताओं ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। त्यागी समाज के इन मुअज्जिज लोगों ने समय और हालात का हवाला देते हुए कहा कि जिस तरह मौजूदा सरकार सत्ता के लिये समाज को तोड़कर देश को विभाजन के कगार पर ले जाने की कोशिश कर रही है, त्यागी समाज ने ब्राह्मण समाज के साथ मिलकर इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का निर्णय लिया है। इन वक्ताओं ने बताया कि उनके गांवों में क्षत्रिय समाज के लोगों ने भी इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार को ही इस बार समर्थन देने का निर्णय लिया है। वक्ताओं ने कहा कि शहर हो या ग्रामीण इलाके त्यागी-ब्राह्मण समाज का एक-एक वोट इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार के पक्ष में ही जाएगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजाराम भारती, एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल शर्मा, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश महासचिव संदीप कुशवाहा और मोरटा गांव के सैकड़ों लोग इस मौके पर मौजूद रहे। आयोजन के दौरान कांग्रेस पार्टी और डॉली शर्मा जिंदाबाद के जमकर नारे भी लगे।
Read More...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

राष्ट्रीय नव निर्माण दल ने नहीं दिया है कांग्रेस को समर्थन- डॉ. बीपी त्यागी

राष्ट्रीय नव निर्माण दल ने नहीं दिया है कांग्रेस को समर्थन- डॉ. बीपी त्यागी राष्ट्रीय नव निर्माण दल के महासचिव एवं स्वास्थ्य प्रभारी बृजपाल सिंह त्यागी ( डाॅ. बीपी त्यागी ) ने बताया कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस को समर्थन नहीं दिया है। दरअसल पिछले दिनों डॉ त्यागी कांग्रेस कार्यालय पर दिखाई दिए थे जहां उनका बेहद गर्म जोशी के साथ कांग्रेस के ज़िला ग़ाज़ियाबाद अध्यक्ष सहित पूरी टीम ने स्वागत किया था इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि राष्ट्रीय नव निर्माण दल ने कांग्रेस गठबंधन को समर्थन दे दिया है लेकिन इस संबंध में डॉक्टर बीपी त्यागी ने पूरी तस्वीर को साफ करते हुए कहा कि वह अपने निजी संबंधों के चलते कांग्रेस कार्यालय गए थे जहां उन्होंने अपने भाइयों से इलेक्शन 2024 के बारे में चर्चा की। इस पूरे घटनाक्रम को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए क्योंकि निजी संबंधों के लिए वह हमेशा ही समर्पित रहते आए हैं लेकिन हमारी पार्टी की रणनीति अलग है जिसके चलते उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि वह कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं या डॉली शर्मा के प्रचार-प्रसार को गति देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति और सामाजिक हितों को सबसे पहले तवज्जो दी जाती है, उसके बाद ही किसी पार्टी या समर्थन के बारे में सोचा जाता है, निश्चित रूप से मौजूद भाजपा सरकार ने गरीब मजदूर सेहत एवं शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नहीं किया लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि डाॅली शर्मा को समर्थन दे दिया जाए और अंध भक्तों की लिस्ट में शामिल हो जाया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी का निर्माण करेगी अगर उनकी पार्टी के विचार मिलते हैं तो उसे उनकी पार्टी प्रत्याशी को समर्थन दिया जाएगा। इसके साथ ही पार्टी अपनी नीतियों को आगे बढ़ाने का काम करेगी।
Read More...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भाजपा और मोदी दोनों को अपने गिरेबां में झांकने की नसीहत दी

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भाजपा और मोदी दोनों को अपने गिरेबां में झांकने की नसीहत दी प्रमोद तिवारी ने गाजियाबाद की जनता से इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी डॉली शर्मा को भारी बहुमत के साथ विजयी बनाने की अपील की गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) रविवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, सांसद, उप नेता, राज्य सभा ने सर्वकालीन आजाद भारत के "चन्दा घोटाले" के लिये भारतीय जनता पार्टी की कड़ी निन्दा एवं आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि 13 हजार करोड़ रुपये, जिसमें एक साल की वसूली सम्मिलित नहीं है, के "इलेक्टोरल बाण्ड" का जो खुलासा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद एस.बी.आई. को करना पड़ा, उसमें भा.ज.पा. रंगे हाथ पकड़ी गयी और इलेक्टोरल बाण्ड के रूप में माल भी पकड़ा गया। श्री तिवारी मालीवाड़ा चौक, अम्बेडकर रोड स्थित इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा के मुख्य चुनाव कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पार्टी प्रत्याशी डॉली शर्मा, महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी, जिलाध्यक्ष विनीत त्यागी, सपा जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन, पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज, पूर्व विधायक हरेंद्र अग्रवाल के अलावा पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और जिला एवं महानगर संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। अपनी बात आगे बढ़ाते हुए श्री तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ईडी, सीबीआई और आईटी (इनकम टैक्स) का भय दिखाकर हफ्ता वसूली या डोनेशन वसूली करती है जिसका एक खुलासा अभी "इलेक्टोरल बाण्ड घोटाले" के रूप में सामने आया है। क्योंकि जिन कंपनियों ने भारतीय जनता पार्टी के लिये इलेक्टोरल बाण्ड दिया, उन्हें पुरस्कार स्वरूप ठेके दिये गये। उदाहरणतया मेधा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रा ने लगभग 1200 करोड़ से डोनेट किये तो उसे 14,400 करोड़ रुपये का ठाणे-बोरीवजह ट्वीन प्रोजेक्ट दिया गया। जिन्दल स्टील एण्ड पॉवर ने 07 अक्टूबर, 2022 को 22 करोड़ रुपये का चन्दा दिया तो तीसरे दिन उसे गियर पाल्मा कोल माइन का ठेका मिल गया। शिर्डी साईं इलेक्ट्रिकल्स पर माह दिसम्बर 2023 में इनकम टैक्स का छापा पड़ा और जनवरी 2024 में कम्पनी ने 22 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया। यही हाल फ्यूचर गेमिंग कंपनी का भी रहा। उन्होंने कहा कि, जिन कंपनियों को केन्द्र सरकार से प्रोजेक्ट मिले उन्होंने प्रोजेक्ट मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी को चन्दा देकर अपना एहसान चुकाया। जैसे वेदांता ग्रुप को राधिकापुर वेस्ट प्रोजेक्ट कोल माइन मार्च 2021 में मिली तो उसने 25 करोड़ रुपये का चन्दा भाजपा को दिया। इसी प्रकार से सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इण्डिया, डीएलएफ, नवयुग इंजीनियरिंग, यूनाइटेड फास्फोरस, आईएफबी, एग्रो, यशोदा हास्पिटल गाजियाबाद पर दिसम्बर 2020 में इनकम टैक्स ने छापा डाला, अप्रैल, 2021 में उक्त हास्पिटल ने 162 करोड़ रुपये का बाण्ड खरीदा। इसी तरह हल्दिया इंजीनियरिंग, चेन्नई ग्रीन वुड्स, हीरोमोटो, माइको लैब, कल्पातरु प्रोजेक्ट, डा. रेड्डी लैब, आदि इन पर छापे डाले गये, बदले में इन कम्पनियों ने इलेक्टोरल बाण्ड खरीदे। इसी प्रकार से मित्तल ग्रुप, ब्राइट स्टार इनवेस्टमेण्ट, वण्डर सीमेण्ट, आई.आर.बी. इंफ्रा, टोरेण्ट पॉवर ने 86.5 करोड़ का इलेक्ट्राल बाण्ड खरीदा, उसे 47000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट गुजरात में दिया गया। उपरोक्त के अलावा अन्य तमाम कम्पनियों द्वारा भाजपा को कुल मिलाकर 8,633 करोड रूपये का चन्दा दिया गया है, यह संख्या इससे भी बहुत ज्यादा है, क्योंकि एक वर्ष का आंकड़ा इसमें सम्मिलित नहीं है। प्रमोद तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी को खुली चुनौती देते हुये कहा है कि यदि उसमें साहस है तो एक प्रेस कान्फेस करे और किस-किस से कितना-कितना चन्दा लिया है और कब कब लिया है उस पर एक "श्वेत पत्र" जारी करे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब समझ आया है कि 40 साल की कमरतोड़ महंगाई का राज, इन्फ्रास्ट्रक्चर की कीमतों में बढ़ोत्तरी का राज और जनता की बदहाली राज क्या है? यदि भारतीय जनता पार्टी इस पर "श्वेत पत्र" नहीं जारी करती है तो यह आईने की तरह साफ है कि उसमें दम नहीं है कि वह इसकी सच्चाई बता सके कि कितना कितना पैसा, कहाँ कहाँ से कब कब आया? उन्होंने मांग की है कि यदि भारतीय जनतापार्टी इसका स्रोत न बताये तो माननीय सर्वोच्च न्यायालय इसकी जाँच कराये और इसकी मॉनीटरिंग करे, कि किस-किस दिन सरकारी एजेंसियों ने "रेड" किया, उसके बाद कितना-कितना इलेक्टोरल बाण्ड खरीदा गया या किनको ठेके दिये गये, और उन्होंने पहले या बाद में कितना इलेक्ट्रॉल बाण्ड दिया। सब कुछ देश की जनता के सामने आना ही चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि माननीय प्रधानमन्त्री मोदी को इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये सम्पूर्ण राष्ट्र से क्षमा याचना करनी चाहिए। केन्द्र की "मोदी सरकार" हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है। चाहे वह देश सीमाओं की सुरक्षा रही हो, नौजवानों में बढ़ती बेरोजगारी हो, किसानों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) आदि की समस्यायें हों, बेतहासा बढ़ती हुई महंगाई हो, अथवा भ्रष्टाचार का मामला हो, हर स्तर पर देश की जनता के साथ धोखा एवं विश्वासघात हुआ है तथा जनता छली गयी है। अच्छे दिन आने का सपना दिखाकर सत्ता में आयी मोदी सरकार ने देश की जनता को "बुरे दिन" में पहुंचा दिया है। प्रमोद तिवारी ने कहा है कि आज देश की जनता महंगाई की भयंकर मार झेल रही है, पेट्रोलियम से लेकर खाद्यान्न, तेल एवं रसोई गैस सभी कुछ की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है और आवश्यक आवश्यकता की वस्तुएं लोगों की पहुँच से बाहर हो गयी है किन्तु "कुम्भकर्णी नींद" में सोई हुई मोदी सरकार को जनता के दुःख, तकलीफ या परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है। वह अपने मद में ही मस्त है। महंगाई की बढ़ती मार देश की जनता पर किस तरह पड़ रही है, उसकी एक बानगी निम्नवत है :- वस्तु का नाम- वर्ष 2013 में कीमत- वर्ष 2024 में कीमत 1. आटा प्रति 10 किलो- 210 रुपए- 410 रुपए 2. फुल क्रीम दूध- 30 रुपये प्रति लीटर- 66 रुपये प्रति लीटर 3. देशी घी- 300 रुपये प्रति किलो- 675 रुपये प्रति किलो 4. सरसों का तेल- 52 रूपए प्रति लीटर- 150 रुपये प्रति लीटर 5. अरहर दाल- 80 रुपये प्रति किलो- 210 रुपये प्रति किलो 6. रसोई गैस- 410 रुपये प्रति सिलेण्डर- 1103 रुपये प्रति सिलेंडर इसी प्रकार से वर्ष 2013 में पेट्रोल 66 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 52 रुपये प्रति लीटर थी किन्तु वर्ष 2024 में पेट्रोल 97 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर पहुंच गयी है। जबकि वर्ष 2013 में दुनिया में कच्चे तेल की कीमत लगभग 120 डॉलर प्रति बैरल से भी अधिक थी और आज कच्चे तेल की कीमत लगभग 87 डॉलर प्रति बैरल है। किन्तु तब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने महंगा कच्चा तेल खरीद कर सस्ते में पेट्रोल और डीजल बेंचा था और आज मोदी सरकार सस्ता कच्चा तेल खरीद कर अपने दोस्त पूँजीपतियों की जेब भरने के लिये अधिक दामों में पेट्रोल और डीजल बेच रही है, और जनता की जेब पर डाका डाल रही है। डीजल की कीमत बढ़ने से इसका सीधा असर यात्री किराये से लेकर माल भाड़े एवं खेतों की जुताई एवं सिंचाई आदि पर पड़ता है और जहाँ खेतों की जुताई एवं सिंचाई महंगी हो जाती है। वहीं माल भाड़ा बढ़ने के कारण सभी वस्तुओं के दाम अपने आप स्वतः ही बढ़ जाते हैं, जिसकी भार परोक्ष रूप से देश की जनता पर पड़ता है। पेट्रोल, डीजल, खाद्यान्न वस्तुएं, डॉलर के मुकाबले रुपये की साख और निर्यात सभी में बेतहाशा गिरावट आयी है। चीन सहित अन्य सभी देशों में निर्यात में भारी कमी आयी है। प्रमोद तिवारी ने कहा है कि मोदी जी ने सेना को मजबूत करने का वायदा किया था किन्तु सच्चाई यह है कि अग्निवीर योजना लाकर युवाओं को भरी जवानी में 4 साल में सेवानिवृत्त कर दिया जायेगा, और उन्हें न तो पेंशन दी जायेगी और न ही सेवानिवृत्ति के बाद सैनिकों को कोई सुविधा ही प्रदान की जायेगी। सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की सुविधा (ओल्ड पेंशन स्कीम) नहीं मिली है। लाल आँखें करके दुश्मनों से बात करने का वायदा करने वाले मोदी जी चीन द्वारा भारत के एक भूभाग कब्जा करने के बाद चीन से लाल आँखे करके बात करने की बजाय उससे नजरें चुरा कर बात कर रहे हैं। एक मुहावरा देश में बहुत प्रचलित हो गया है कि जब कोई वायदा करता है और विश्वास नहीं होता, तो कहा जाता है कि "तुम्हारा वायदा तो मोदी जी जैसा है"। प्रमोद तिवारी ने कहा है कि "अच्छे दिन" आने का सपना दिखाने वाली तथा "न खाऊँगा, न खाने दूंगा" का डिंडोरा पीटने वाली "मोदी सरकार" का चाल, चेहरा और चरित्र यह है जो जनता के सामने उजागर हो गया है। एक तरफ देश की जनता महंगाई से, नौजवान बेरोजगारी से और किसान अपनी उपज की पूरी कीमत न पाने से परेशान है, किन्तु दूसरी तरफ मोदी सरकार अपने सत्ता के अहंकार और मद में चूर है, जो इस कहावत को चरितार्थ करती है कि- "जब रोम जल रहा था तो नूरो बांसुरी बजा रहा था"। प्रमोद तिवारी ने कहा, एक तरह से बहुजन समाज पार्टी देश में अपना राजनैतिक आधार पूरी तरह से खो चुकी है और अब वो मात्र "वोट कटवा पार्टी" के रूप में काम कर रही है, यदि बसपा के प्रत्याशियों की लिस्ट देखी जाये तो ये साफ हो जाता है कि भाजपा के प्रत्याशियों की मदद पहुंचाने के लिए है तथा अपने स्वयं के प्रत्याशियों को जिताने का कोई उद्देश्य नहीं है। प्रमोद तिवारी ने गाजियाबाद की जनता से इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी श्रीमती डॉली शर्मा जी को भारी बहुमत के साथ विजयी बनाने की अपील की है, और कहा है कि होने वाले लोक सभा के चुनाव में भारतीय जननापार्टी को जनता के साथ किये गये वायदा खिलाफी, विश्वासघात, और छल करने के लिये देश की महान जनता उसे पराजय का स्वाद चखाकर और इण्डिया गठबन्धन" की बहुमत के साथ देश में सरकार बनाकर इसका करारा जवाब देगी । प्रमोद तिवारी ने कहा है कि प्रथम चक्र के मतदाताओं को मैं धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने NDA, भाजपा गठबन्धन को रेजेक्ट कर दिया। बूथ पर भाजपा टीम में सन्नाटा पसरा रहा जबकि इण्डिया गठबन्धग की टीम में मतदाताओं की अत्यधिक उपस्थिति और उत्साह दोनों रहा। दक्षिण में भाजपा गठबन्धन को मतदाताओं ने पूरी तरह नकार दिया है जिससे साफ हो गया है कि भा.ज.पा. का सफाया होना तय है। उत्तर प्रदेश में पिछली बार से कई गुना ज्यादा उत्साहजनक परिणाम इण्डिया गठबन्धन के पक्ष में आयेंगे जो दीवार पर लिखी इबादत्त की तरह साफ है। हम आयेंगे तो हमारी कुछ महत्वपूर्ण गारंटी है- * गरीब परिवार की एक महिला को सालाना 1 लाख रुपए। * अप्रेंटिसशिप का अधिकार- सभी ग्रैजुएट्स और डिप्लोमा होल्डर्स को 1 साल को अप्रेंटिसशिप और 1 लाख रुपए। * किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी। * मनरेगा श्रमिकों का मेहनताना कम से कम 400 रुपए कॉन्ट्रैक्ट मजदूरी को खत्म करेंगे। * 30 लाख सरकारी नौकरियां देंगे। * अग्निवीर को खत्म करेंगे * जीएसटी व्यवस्था को ठीक करेंगे।
Read More...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा को भारी बहुमत से जिताएं : प्रमोद तिवारी

मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा को भारी बहुमत से जिताएं : प्रमोद तिवारी गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) रविवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा के पक्ष में श्याम पार्क मेन, रामलीला मैदान साहिबाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में तो ट्रिपल इंजन की सरकार है, लेकिन विकास कहाँ हैं। यदि विकास की गंगा बहाना चाहते हैं तो कांग्रेस गठबंधन, इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी डॉली शर्मा को वोट दें। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने भी लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के विभिन्न घोटालों से जनता तंग आ चुकी है। बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से जनमानस तबाह है। इनलोगों को राहत पहुंचाने के लिए ही कांग्रेस 5 तरह की गारंटी लेकर आई है। इन गारंटियों से युवाओं, महिलाओं, मजदूरों, किसानों के साथ साथ समाज के सभी वर्गों का भला होगा। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी, समाजवादी पार्टी के साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अवतार सिंह काले, सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रह्लाद शर्मा, कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
Read More...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

एक माह से रेड क्राॅस सोसायटी की टीम मतदाता जागरूकता अभियान को दे रही बढ़ावा : सुभाष गुप्ता

एक माह से रेड क्राॅस सोसायटी की टीम मतदाता जागरूकता अभियान को दे रही बढ़ावा : सुभाष गुप्ता गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई के अध्यक्ष जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की प्रेरणा से रेड क्रॉस गाजियाबाद की पूरी टीम पिछले एक माह से मतदाता जागरूकता अभियान में अभिनव गोपाल स्वीप अधिकारी व सी डी ओ के नेतृत्व में संलग्न है और 2 दिन लगातार चले वॉकथान कार्यक्रम में सफलतापूर्वक भाग लिया जिसमें हजारों स्कूली बच्चों, जिला प्रशासन के अधिकारियों को तथा सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स को रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट तथा जे के जी इंटरनेशनल स्कूल इंदिरापुरम के सहयोग व सौजन्य से राम मनोहर लोहिया पार्क तथा स्वर्ण जयंती पार्क पर फ्रूटी, बिस्कुट, पानी व केले सप्रेम वितरित किए। रोटरी के पूर्व मंडलाध्यक्ष व जे के जी स्कूल के निदेशक जे के गौड़, सुरेंद्र शर्मा, वाहिद, धवल गुप्ता, वरुण गौड़, संदीप गुप्ता, अनुराग अग्रवाल, अंजू गुप्ता, मृदुल सक्सेना के अतिरिक्त डी एल एफ स्कूल का पूरा स्टाॅफ, जे के जी स्कूल का पूरा स्टाॅफ व काफी संख्या में रेड क्रॉस वॉलिंटियर्स पूर्ण समर्पण तथा प्रेम से अधिकतम मतदान एवं मजबूत मतदान के उद्घोष के साथ लग रहे। हमारे संवाददाता को सभापति डॉ सुभाष गुप्ता ने बताया कि रेड क्रॉस और रोटरी एक शतक से ज्यादा हो गया है जो समाज सेवा के काम में संलग्न है उसी को समझते हुए अब पहली बार मतदान के महत्व को समझाते हुए अधिकतम मतदान, मजबूत करने की अपील कर रहे हैंl सर्व विदित है कि रेड क्रॉस स्वास्थ्य सेवाओं मे मुख्य भूमिका निभाता रहा है और आज समय की मांग है शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार किया जाए इसलिए शिक्षित और स्वस्थ सरकार बने इस संकल्प को दोहराते हुए जनपद के गांव गांव कस्बे कस्बे में मतदाता जागरूकता अभियान में प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं ताकि मतदाता दस्तक अभियान के माध्यम से जागरुक होकर अपने बूथ तक पहुंचे और अधिक से अधिक मतदान करके अपने जनपद गाजियाबाद को प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में अधिकतम मतदान वाला जनपद घोषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके । लोकसभा चुनाव में मौसम की गर्मी देखते हुए पानी व छतरी का भी प्रबंध किया जा सकता है। सभी जनपद वासियों से अपील है कि मतदान वाले दिन घर में ना बैठे रहे मतदान करें, बाहर घूमने ना जाएं मतदान करें। चुनाव का पर्व है लोकतंत्र का आधार है, आपकी एक-एक वोट कीमती है आपकी वोट देश का भविष्य तय करेगी। रेड क्रॉस द्वारा मुद्रित मतदान की अपील वाला एक पत्र घर-घर पहुंचाया जा रहा है। "एक ही मकसद स्वस्थ रहे जनपद"
Read More...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

व्यापारियों के उत्साह को देख गदगद हुए नीरज सिंह

व्यापारियों के उत्साह को देख गदगद हुए नीरज सिंह रविवार को भाजपा के युवा नेता नीरज सिंह का गाजियाबाद लोकसभा चुनाव में अनेकों कार्यक्रम में रहना हुआ इसमें सबसे पहला व्यापारी समर्थन कार्यक्रम भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मण्डल उधोग मंच के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता के समरकूल प्रतिष्ठान पर सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम बड़ी माला पहनाकर समरकूल परिवार व व्यापार मण्डलों ने नीरज सिंह का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में शहर के सैकड़ों व्यापारी सम्मलित रहे। जिन्होंने भाजपा के प्रत्याशी अतुल गर्ग को भारी बहुमत से जिताने की बात नीरज सिंह के समक्ष रखी। बैठक में नीरज सिंह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश और योगी जी के नेतृत्व में उतर प्रदेश आज तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। और इस चुनाव को लेकर पूरे देश में एक अलग ही उत्साह है। तथा भाजपा प्रत्याशी के संबंध में बताते हुए कहा कि अतुल गर्ग बहुत पहले से ही गाजियाबाद के विकास की चिंता करते आये हैं। और जब राजनाथ सिंह गाजियाबाद के सांसद थे। तब भी वह गाजियाबाद के विकास की रूपरेखा तैयार करने के लिए उनके समक्ष आते रहते थे। उन्होंने कहा कि आज यहाँ आप सभी व्यापारी बन्धुओं को एक साथ भाजपा के समर्थन में एकजुट देखकर मेरा मानना है कि गाजियाबाद की जीत इस बार ऐतिहासिक होने जा रही है। उन्होंने संजीव कुमार गुप्ता की तारीफ करते हुए कहा कि, इनका व्यवहार भी इनके काम की तरह शीतल है। क्योंकि इनका कूलर भी ठंडी हवा देता है। और इसी तरह इनका व्यवहार भी सभी को ठंडक प्रदान करता है। कार्यक्रम के अंत में समरकूल के चेयरमैन ने नीरज सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि नीरज भैया का आशीर्वाद उन्हें हमेशा ही प्राप्त होता है। और वह मेरी एक सूक्ष्म सूचना पर भी हमारे मार्गदर्शन के लिए उपस्थित हो जातें हैं। इसके लिए मेरा परिवार सदैव नीरज भैया का आभारी रहेगा। इस कार्यक्रम का संचालन भानु शिशोदिया ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अशोक मोंगा, पूर्व महापौर आशा शर्मा, पृथ्वी सिंह कसाना, पवन गोयल, मयंक गोयल, वी के अग्रवाल, बी के शर्मा हनुमान, महामंत्री राजेश त्यागी, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुभाष छाबड़ा, अतुल जैन, सुबोध गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, बाल किशन बालू भाई, अनिल अग्रवाल सांवरिया, राजू छाबड़ा, विजय मोहन गर्ग, प्रवीन चौधरी, ओम दत्त कोशिक, जय कमल अग्रवाल, राहुल तोमर, विवेक प्रकाश गर्ग, विरेंद्र सहरावत, संजीव जांगिड, अश्वनी शर्मा, सुरेश्वर प्रभु, के साथ समरकूल के डायरेक्टर राजीव गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, तुषार गुप्ता, तनुज गुप्ता, रोहित गुप्ता, आदि उपस्थित रहें।
Read More...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

भाजपा का कुनबा ऐसे ही नहीं बढ़ रहा बल्कि सर्व समाज अपने बच्चों का उज्ज्वल भविष्य देख रहा है : संजीव गुप्ता

भाजपा का कुनबा ऐसे ही नहीं बढ़ रहा बल्कि सर्व समाज अपने बच्चों का उज्ज्वल भविष्य देख रहा है : संजीव गुप्ता गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) भाजपा परिवार का कुनबा लगातार तेज़ी से बढ़ रहा है या यूं कहें अन्य दलों के कार्यकर्त्ता अपने दल में घुटन महसूस कर भाजपा का दामन थाम रहे हैं। ऐसा ही नजारा मेरठ रोड स्थित समरकूल कंपनी के कार्यालय पर यूथ आइकॉन नीरज सिंह के कार्यक्रम में आज पहुंचने पर सपा के प्रदेश नेता रहे अपने कार्यकर्त्ताओं साथियों संग भाजपा में शामिल होकर सपा को जोर का झटका धीरे से दिया। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के द्वारा भाजपा में शामिल किए जाने पर सपा के पूर्व प्रदेश सचिव राम निवास गुप्ता को भाजपा नेता नीरज सिंह ने माला और पटका पहनाकर भाजपा परिवार में शामिल किया। भाजपा में शामिल होने पर रामनिवास गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार की सर्व कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर हमने भाजपा की जॉइनिंग की है। इस अवसर पर पूर्व महापौर आशा शर्मा, महामंत्री गोपाल अग्रवाल, महानगर कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, उपध्यक्ष चमन चौहान, पवन गोयल, राजेश त्यागी, महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी उपस्थित रहे।
Read More...