लोकसभा चुनाव की रिपोर्टिंग के लिए बीकानेर आए स्पेनिश पत्रकार हुगो का किया सम्मान

लोकसभा चुनाव की रिपोर्टिंग के लिए बीकानेर आए स्पेनिश पत्रकार हुगो का किया सम्मान

बीकानेर। लोकसभा चुनाव से सम्बन्धित रिपोर्टिंग के बीकानेर में तीन दिन रहने वाले स्पेनिश पत्रकार हुगो बार्सिया क्रिस्टोबल का शनिवार को सम्मान किया गया। राजकीय चोपड़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भौतिक विज्ञान के शिक्षक एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार 2023 से सम्मानित शिक्षक करनीदान कच्छवाह ने हुगो को पेंसिल स्केच भेंट कर सम्मानित किया। हुगो स्पेनिश न्यूज़ एजेंसी ईएफई के प्रतिनिधि हैं तथा चुनाव संबंधी रिपोर्टिंग के लिए बीकानेर आए। हुगो ने लोकसभा चुनाव के दौरान आम मतदाताओं से सहजता और सरलता से उन्होंने मुलाकात की और वोट देने के महत्व के बारे में उनसे सवाल पूछे। उन्होंने विभिन्न मतदान केंद्रों खासकर ग्रामीण क्षेत्र के केंद्रों को देखा। कच्छवाह ने बताया कि सम्मान कार्यक्रम के दौरान हुगो ने भारत की निर्वाचन प्रणाली और चुनाव कार्यक्रम को सराहना की। उल्लेखनीय है कि कच्छावाह स्वीप गतिविधियों से लगातार जुड़े रहे हैं। पूर्व में भी उन्होंने चित्रों के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान का संदेश दिया था।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News