अलीगढ़ होम्योपैथिक एसोसिएशन ने मनाया धूमधाम से डॉ. हैनीमैन का जन्मोत्सव 

अलीगढ़ होम्योपैथिक एसोसिएशन ने मनाया धूमधाम से डॉ. हैनीमैन का जन्मोत्सव 

अलीगढ़ । डॉ. सै फ्रे क्रि हैनीमैन का 269 वा जन्मदिन अलीगढ़ होम्योपैथिक एसोसिएशन ने हर बार की भाँति सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलता पूर्वक डॉ. एस के गौड़ की अध्यक्षता में मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मास्टर के फोटो को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन संस्था के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।इसके बाद सभी उपस्थित होम्योपैथ ने सपरिवार एक-एक कर भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की। डॉ.राहुल कुलश्रेष्ठ मलेरिया अधिकारी ने कहा मैं ऐलोपैथ होते हुए सपरिवार होम्योपैथिक दवाएँ  लेता हूं। विशेष दिवसों (डायबिटीज, मनोवैज्ञानिक आदि) पर एक गोष्ठी हो जिसमें होम्योपैथिक दवाओं का पक्ष रख लोगों को जागरूक कर पैथी का प्रचार-प्रसार करें। सरकार के मतदान करने हेतु प्रोग्राम का समर्थन करते हुए सभी को जागरूक करते हुए कहा कि आप तो करें ही साथ में अपने रोगियों को  भी जागरूक करें। 

डॉ . गौड़ ने कहा कि डॉ. हैनीमैन को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके द्वारा बनाए सिद्धांतों का पूरी तरह अनुसरण ना कर कुछेक को तो जरूर ही माने। इससे पैधी व हैनीमैन  दोनों का सम्मान बचा रहेगा। सचिव डॉ. रविन्द्र सारस्वत ने कहा कि यही एक सिद्धांत कि बिना किसी दुष्प्रभाव रोगी की रोगों से लड़ने की क्षमता 
(इम्यून यूनिटी शक्ति) बढती है। जिससे रोगी निरोगी हो जाता है। डॉ. डी के सिंह ने कहा कि रोगी को निरोगी बनाने में पैथी नहीं बल्कि होम्योपैथ असफल होता है।

डॉ. यू सी शर्मा को  होम्योपैथ ऑफ दा ईयर 
व शहर के  दो वरिष्ठ केमिस्ट गुप्ता और शार्प होम्यो फार्मेसी को सम्मानित किया गया। डॉ. अजय मिश्रा ने हैनीमैन पर एक कविता सुनाई। शैक्षणिक सभा के प्रवक्ताओं डॉ.पूनम बत्रा (उपाध्यक्ष) डॉ. सुनील गुप्ता, डॉ. योगेश गुप्ता(सह सचिव), डॉ. अशोक वशिष्ठ (सह सचिव ), डॉ. पी के दास गुप्ता(मीडियाप्रभारी), डॉ. विनीत गौड़, डॉ. मनीष जैन को  प्रवक्ता के रुप में  सम्मानित किया गया। 
 डॉ. रजत सक्सैना (कौऔरडिनेटर) डॉ. डी के वर्मा, डॉ.एम एल दयाल, डॉ. बेला जैन, डॉ. स्वाती वार्ष्णेय, डॉ. ज़ाहिद कमर, डॉ.धीरेश बेनर्जी, डॉ. हेमन्त गुप्ता, डॉ.राजीव लोचन उपाध्यक्ष (अध्यक्ष होम्योपैथिक मैडिकल एसोसिएशन) डॉ. वी पी सिंह डॉ. फिरदौसी,राजीव होम्यो हॉल, पंडित होम्यो हॉल आदि सहयोगी बने।

Tags:

About The Author

Latest News

क्षेत्राधिकारी यातायात व प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया क्षेत्राधिकारी यातायात व प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया
संत कबीर नगर,पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी य़ातायात  केशवनाथ के पर्यवेक्षण...
सबके साथ और सबके विश्वास से मिली प्रोन्नति: अमर नाथ
डेंगू नियंत्रण में सभी का सहयोग जरूरी: डॉ. सिंघल
निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों ने डाक मतपत्र एवं ई0डी0सी0 से किया मतदान।
अफ्रीका पर भारत-अमेरिका वार्ता, महाद्वीप के विकास पर मंथन
डीआरएम ने किया मंडलीय चिकित्सालय का निरीक्षण
पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय का द्वितीय प्रशिक्षण हुआ आयोजित।