रिम्स में सुरक्षा में भारी चूक, कैदी हथकड़ी निकाल हुआ फरार

रिम्स में सुरक्षा में भारी चूक, कैदी हथकड़ी निकाल हुआ फरार

रांची। रिम्स की सुरक्षा में एक बार फिर चूक का मामला सामने आया है। सुरक्षा में चूक की वजह से रिम्स के सर्जरी वार्ड से कैदी श्याम किशोर चौधरी (32) हाथ से हथकड़ी निकाल कर रविवार रात भाग निकला। आरोपित पलामू जिला के हरिहरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसे 13 अप्रैल को डालटनगंज सदर अस्पताल से रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। कैदी ने कील निगल लिया था। इस कारण 13 अप्रैल को उसके पेट का ऑपरेशन हुआ था। बरियातू थाना प्रभारी सुरेश मंडल ने बताया कि कैदी के भागने को लेकर बरियातू पुलिस ने श्याम किशोर चौधरी की सुरक्षा में तैनात हवलदार शनिचरवा उरांव ओर जीतलाल महतो ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दोनों जवान पलामू जिला बल के हैं और दोनों ही कैदी को लेकर इलाज के लिए रिम्स पहुंचे थे। आरोपित भागकर वापस अपने गांव तो नहीं पहुंचा। इस पर निगरानी रखने के लिए रांची पुलिस ने पलामू जिला की पुलिस को अलर्ट कर दिया है।

श्याम किशोर चौधरी को ऑपरेशन के बाद कैदी वार्ड से 16 अप्रैल को सर्जरी वार्ड में शिफ्ट किया गया था। इसके बाद से ही सर्जरी वार्ड में ही उसका इलाज चल रहा था। बरियातू पुलिस ने जब कैदी की सुरक्षा में तैनात दोनों जवानों से पूछताछ की, तब एक जवान शनिचरवा उरांव ने बताया कि वह लघुशंका के लिए गया था। जबकि जीतलाल महतो ने बताया कि पेट खराब होने की वजह से वह शौचालय जाने के बाद रिम्स दवाखाना दवा लाने गया था। इस तरह कैदी की सुरक्षा में तैनात जवान उसकी सुरक्षा में नहीं थे। इस कारण कैदी को मौका मिला और वह हाथ से हथकड़ी निकालकर भाग निकला।

 

Tags:

About The Author

Latest News

नामांकन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने दशाश्वमेधघाट पर किया गंगा पूजन, दुग्धाभिषेक नामांकन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने दशाश्वमेधघाट पर किया गंगा पूजन, दुग्धाभिषेक
वाराणसी। लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी सीट से नामांकन के पहले मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दशाश्वमेधघाट पर वैदिक...
अपना दल (एस) को हैट्रिक की तलाश, सपा-बासपा पर खाता खोलने का दबाव
अमेठी में होगी जोर अजमाइश, एक साथ कई नेता दौरे पर
चंदौली से वाराणसी घूमने आए तीन युवकों की गंगा में नहाते समय डूब कर मौत
पशुओं को लू लगने से बचाए किसान, पशुपालन विभाग की एडवाइजरी
किशोरी ने लगाई फांसी, महिला ने विषाक्त खाकर दी जान
भीषण गर्मी में बीमार लोगों से भरे अस्पताल