सामान्य प्रेक्षक ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सामान्य प्रेक्षक ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

बदायूँ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए बनाए गए सामान्य प्रेक्षक केके सुदामा राव ने सोमवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंडी समिति में बनाए गए मतगणना स्थल,पोलिंग पार्टी रवानगी व वापसी स्थल का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सभी तैयारियां आयोग की मंशा अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

सामान्य प्रेक्षक केके सुदामा राव ने निरीक्षण के दौरान प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग व्यवस्था, स्ट्रांग रूम, साफ सफाई की व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था, कार्मिकों की व्यवस्था आदि विभिन्न बिंदुओं पर पूरे मंडी परिषद में निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आयोग की मंशा अनुरूप मतगणना, पोलिंग पार्टी रवानगी व वापसी आदि विभिन्न कार्य कराए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मतगणना स्थल पर युद्ध स्तर पर तैयारी कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि वह पूर्व में भी कई बार मतगणना स्थल मंडी परिषद का निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन को सकुशल रूप से संपन्न कराया जाएगा।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह ने बताया कि पोलिंग पार्टियां 06 मई को मंडी समिति से रवाना होगी तथा मतगणना का कार्य 04 जून को होगा। उन्होंने बताया कि मतदान 07 मई को होना है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Latest News

पुष्य नक्षत्र में आज नामांकन कराएंगे पीएम मोदी, 12 राज्यों के सीएम रहेंगे मौजूद पुष्य नक्षत्र में आज नामांकन कराएंगे पीएम मोदी, 12 राज्यों के सीएम रहेंगे मौजूद
वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. सबसे पहले वह काशी के...
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का दिल्ली AIIMS में निधन
महाराष्ट्रः घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से आठ लोगों की मौत, सीएम ने दिया जांच का आदेश
राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा क्राफ्ट मेला मैदान में आज
आज का राशिफल: 14 मई, 2024
विपक्ष डीरेल है, कोई सामने नहीं है: ब्रजेश पाठक
वोट प्रतिशत से भाजपा हैरान और परेशान : राजद