24 अप्रेल को गाजे बाजे के साथ निकाली जायेगी लम्बी पूँछ वाले की शोभायात्रा

24 अप्रेल को गाजे बाजे के साथ निकाली जायेगी लम्बी पूँछ वाले की शोभायात्रा


फ़िरोज़ाबाद, गाँव चन्द्रवार यमुना किनारे स्थित पसीना वाले  हनुमानजी की भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ बुद्धवार को शाम 05 बजे राधाकृष्ण मन्दिर से निकलेगी 
यह जानकारी प्राचीन चिंताहरण मारुति नन्दन मन्दिर मेला कमेटी के अध्यक्ष डॉ अनिल कुलश्रेष्ठ ने पत्रकारों को वार्ता के दौरान दी है। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा राधाकृष्ण मन्दिर से शुरू होकर घण्टाघर, बजरिया, लोहा मंडी , चन्द्रवार गेट, रामनगर , छार बाग, सोफीपुर, तोतलपुर, नगला शेख, नगला चुरा एवं गढ़ी तिवारी की पुलिया होते हुए ग्राम चन्द्रवार में यमुना किनारे स्थित पसीना वाले मन्दिर पर पहुँचकर सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि इस शोभायात्रा में हनुमानजी की 125फुट लम्बी पूँछ आकर्षक का केन्द्र होगी, जिसको भक्तजन अपने कन्धों पर उठाकर शोभायात्रा के साथ चलेंगे,  25 अप्रेल को रात्रि में हनुमानजी का विशाल जागरण एवं प्रसाद वितरण होगा। उन्होंने बताया, प्राचीन चिंताहरण मारुति नन्दन मन्दिर हनुमानजी गाँव चन्द्रवार का मेला करीब 15 वर्ष पुराना है। पसीना वाले हनुमानजी की प्रथम शोभायात्रा 2009 में निकाली गयी थी, जब से लेकर अभी तक हनुमानजी के जन्मोत्सव पर हर वर्ष शोभायात्रा निकाली जाती है। पसीना वाले हनुमानजी का मन्दिर काफी पुराना है। ऐसा माना जाता है, कि इस मन्दिर का निर्माण राजा चन्द्रसेन ने कराया था। तब यह चन्द्रवार राजा चन्द्रसेन की राजधानी हुआ करती थी। चन्द्रवार में उनका किला आज भी मौजूद है। इस मन्दिर की मान्यता है। हनुमानजी को भरी सर्दियों में चोला चढ़ाने पर सिन्दूर बह जाता है। प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हजारो की संख्या में भक्तजन पहुंचकर दर्शन कर लाभ उठाते है।
पत्रकार वार्ता में राजकुमार यादव,प्रदीप कुलश्रेष्ठ, शिवप्रकाश एडवोकेट,नवीन कुलश्रेष्ठ ,टीनू शर्मा, बल्लो वर्मा, उमाशंकर सविता , अवधेश पाठक, प्रमोद यादव, अशोक यादव, श्री चन्द प्रजापति, सर्वेश यादव, हैप्पी यादव, महावीर सविता, मनोज शर्मा, बृजेश यादव,चन्द्रशेखर गुप्ता, किशन यादव सहित डॉ प्रदीप कुलश्रेष्ठ मीडिया प्रभारी शामिल रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News