ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में तेजी का माहौल

ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में तेजी का माहौल

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के दौरान कंपनियों के अच्छे नतीजे के बल पर अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज फिलहाल मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान सकारात्मक माहौल में कारोबार करके तेजी के साथ बंद होने में सफल रहे थे। एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर मजबूती के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के पहले कंपनियों के आए पॉजिटिव नतीजों के कारण अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान उत्साह का माहौल बना रहा, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स 153.86 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,239.66 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,099.96 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 316.14 अंक यानी 2.03 प्रतिशत उछल कर 15,927.90 के स्तर पर बंद हुआ। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज 120.42 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,370.03 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान उत्साह का माहौल बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.74 प्रतिशत की मजबूती के साथ 8,139.83 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.89 प्रतिशत उछल कर 8,088.24 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 243.73 अंक यानी 1.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,161.01 अंक के स्तर पर बंद हुआ। एशियाई बाजार में भी आज आमतौर पर तेजी का माहौल बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से 7 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 2 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स फिलहाल 0.21 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,273.09 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.15 प्रतिशत टूट कर 1,357.89 अंक तक लुढ़क गया है।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,602 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 306.28 अंक यानी 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,934.76 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। ताइवान वेटेड इंडेक्स ने आज मजबूत छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 313.85 अंक यानी 1.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 20,434.36 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 226.98 अंक यानी 1.29 प्रतिशत उछल कर 17,878.13 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.91 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,680.50 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.87 प्रतिशत उछल कर 7,097.58 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,113.29 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

मुख्यमंत्री योगी के रोड शो को लेकर हटाए गए दुकानों के टीन शेड, व्यापारी आक्रोशित मुख्यमंत्री योगी के रोड शो को लेकर हटाए गए दुकानों के टीन शेड, व्यापारी आक्रोशित
झांसी। महानगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आज सुबह उस समय प्रशासन की हालत खराब हो गई जब मुख्यमंत्री योगी...
72 वें वैशय एकता समिति परिचय सम्मेलन में तय हुए 14 रिश्ते : प्रेमचंद गुप्ता
जनपद में मतदान  प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने संभाली कमान
उप्र में 17 मई से और बढ़ेगी गर्मी एवं उमस
चीनी मिल में टैंक सफाई के दौरान सगे भाई गैस की चपेट में आए, एक की मौत
जेक, स्टब्स और पोरेल एक अच्छी खोज: डीसी सहायक कोच प्रवीण आमरे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के साथ नहीं दिखेंगे केजरीवाल