पांचवीं बोर्ड की परीक्षाएं मंगलवार से

पांचवीं बोर्ड की परीक्षाएं मंगलवार से

जयपुर। प्रदेश में पांचवीं बोर्ड की परीक्षा मंगलवार 30 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा में 14.77 लाख विद्यार्थियों का पंजीयन किया गया है और 18594 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। प्रारम्भिक शिक्षा विभाग और पंचायती राज (प्रा.शि.) विभाग के निदेशक की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा पांच की परीक्षा एक पारी में सुबह 8 से 10.30 बजे तक परीक्षा होगी। पांचवीं बोर्ड की परीक्षा चार मई तक चलेगी। मंगलवार को पहले दिन अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र होगा। बुधवार एक मई को हिन्दी, गुरुवार दो मई को गणित, शुक्रवार तीन मई को पर्यावरण अध्ययन और शनिवार चार मई को विशेष विषय (संस्कृत/उर्दू/सिंधी) का प्रश्न पत्र होगा। सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र स्कूल लॉगिन पर जारी कर दिए गए हैं। दिशा निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थी परीक्षा दिनांक एवं समय का पूरा ध्यान रखें। दृष्टिहीन, सूर्यमुखी तथा मायोपिया, सेरीब्रल पाल्सी, पोलियो, लकवा/जन्मजात विकलांगता तथा मूक एवं बधिर परीक्षार्थियों को आवश्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर न्यूनतम 40 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता पर प्रश्न पत्र हल करने के लिए निर्धारित समय से एक घंटा अतिरिक्त समय तथा 75 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता पर श्रुतलेखक देय होगा। इसके अलावा अधिगम अक्षम विद्यार्थियों के लिए माइल्ड केस में एक घंटा अतिरिक्त तथा मॉडरेट और सिवियर केस में श्रुतलेखक देय होगा।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News