हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए तैयार हैं एम्बुलेंस

हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए तैयार हैं एम्बुलेंस

बहराइच। जिले में तापमान कई दिन से 41-42 डिग्री सेल्सियस रह रहा है। एंबुलेंस के प्रोग्राम मैनेजर सुधीर मणि त्रिपाठी ने बताया है कि जिले के में समय पूर्व ही हीट स्ट्रोक (लू) मरीजों के हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए  एंबुलेंस में विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही एंबुलेंस के ऑडिटर कार्तिकेय शर्मा के द्वारा सभी एंबुलेंस का  निरीक्षण किया जा रहा है और प्रत्येक एंबुलेंस कर्मियों को हीट स्ट्रोक से सुरक्षित रहने के लिए सुझाव भी दिया जा रहा है, जिससे  समय पर एंबुलेंस पहुंच कर मरीज को प्राथमिक उपचार दे सके।  हीट स्ट्रोक के मरीजो को हीट स्ट्रोक से बचाने के लिए कुछ खास उपायों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया  कि  अगर त्वचा गर्म और लाल हो, पसीना नहीं आए आदि लक्षण दिखे तो तुरंत एंबुलेंस को कॉल करना  चाहिए। जिससे उचित समय पर एंबुलेंस आपके पास पहुंच सके, ये लक्षण हों तो तुरंत जाएं अस्पताल, त्वचा गर्म और लाल हो, पसीना नहीं आए, नाड़ी व सांस की गति तेज हो जाएं, डर-हताशा, कमजोरी, थकान, सिरदर्द, उल्टी, व्यवहार में परिवर्तन, भ्रम की स्थिति, चलने में परेशानी, बेहोशी इसके प्रमुख लक्षण हैं। ऐसे में मरीज को तुरंत छांव व हवादार जगह में जाने के साथ नजदीकी अस्पताल में एंबुलेंस के द्वारा जाना चाहिए।

Tags: Bahraich

About The Author

Latest News