राजनाथ व स्मृति के पर्चा दाखिले पर कांग्रेस के सवाल

चीन ने अरुणाचल व भूटान में पूरा गांव बसा दिया, जवाब दें रक्षामंत्री

राजनाथ व स्मृति के पर्चा दाखिले पर कांग्रेस के सवाल

  • अमेठी में स्मृति ईरानी ने पांच साल में किया पहले वो गिनायें
लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय दुबे व यूपी कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ. सीपी राय संयुक्त रूप से पत्रकारों से मुखातिब हुए। दुबे ने कहा कि प्रदेश में केंद्रीय मंत्री द्वय राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना नामांकन दाखिल किया। मगर उनके पर्चा दाखिल करने पर समूचे देश एवं प्रदेश के लोग उनसे कुछ सवालों के जवाब चाहते हैं। बोले कि चीन की सेना लद्दाख में भारत की सीमा में घुसकर बैठी है। 52 पेट्रोलिंग प्वाइंट में से 26 पेट्रोलिंग प्वाइंट पर हमारी सेना को पेट्रोलिंग नहीं करने दी जा रही है। विश्व की सबसे ऊँची हवाई पट्टी दौलत बैंग ओल्डी के नीचे वाई जंक्शन पर पेट्रोलिंग प्वाइंट 10 से 13 तक चीन की सेना बैठी है।
 
अरुणाचल प्रदेश के भाजपा सांसद तापिर गाओ ने सदन में कई बार कहा कि चीन की सेना प्रदेश में 40 किलोमीटर अंदर तक घुस कर हमारे नागरिकों का अपहरण कर रही है। चीन ने अपने नक्शे में अरुणाचल प्रदेश के 30 स्थानों के नाम बदले और ऐसा चीन चौथी बार कर रहा है। अरुणाचल प्रदेश और भूटान में पूरा गांव बसा दिया है। भूटान की सरकार का कहना है कि वह गांव हमारी जमीन पर नहीं हैं तब फिर वह गांव किसकी भूमि पर बसाये गये हैं। रक्षा मंत्री को उत्तर प्रदेश और लखनऊ की जनता अब स्वीकारने वाली नहीं है और उपरोक्त सवालों के जवाब भी यहां की जनता चाहती है। अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी अपने स्मृति पटलों को चिन्हित कर सिर्फ 5 काम गिनायें और फिर चुनाव में जायें।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी पार्टी ने अमेठी में 367 करोड़ रुपए के भेल की स्थापना की, सेल के 510 करोड़ रुपए के प्लांट की स्थापना की। रेल नीर प्लांट की स्थापना की जिसकी 72 हजार बोतल के निर्माण की क्षमता है। एचएएल अमेठी के गौरव के रूप में जाना जाता है जहां पर मिग 27 के एवीऑ​निक सिस्टम सहित कई उपकरणों का निर्माण होता है सहित तमाम सुविधायें वहां पर शुरू की गईं। 
Tags: lucknow

About The Author

Latest News

भाजपा गरीबों को थोड़ा राशन देकर चुनाव में भुना रही : मायावती भाजपा गरीबों को थोड़ा राशन देकर चुनाव में भुना रही : मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के सुप्रीमो एवं उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गरीबों के राशन पर टिप्पणी की है।...
राशन के बदले वोट मांगकर भाजपा उड़ा रही गरीबों का मजाक : मायावती
प्रधानमंत्री मोदी का उप्र दौरा, करेंगे चुनावी जनसभाएं
सड़क पर पलटा अनियंत्रित ट्रैक्टर, चालक की मौत
पत्नी व प्रेमी पर आत्महत्या के लिए युवक को उकसाने का मुकदमा दर्ज
डहाणू-वैतरणा प्रवासी सेवाभावी संस्था ने दिया महायुति को समर्थन
घाटकोपर होर्डिंग हादसा, रेस्क्यू ऑपरेशन 60 घंटों के बाद पूरा हुआ, 16 लोगों की मौत