शिक्षा से ही लाया जा सकता है जीवन में बदलाव- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश

शिक्षा से ही लाया जा सकता है जीवन में बदलाव- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश

देवरिया । अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा सिविल जज ने  राजकीय बाल गृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश छाया नैन ने बच्चों के पौष्टिक भोजन पर ज्यादा ध्यान देने के अलावे व्यायाम पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से ही इन बच्चों के जीवन कों व्यवस्थित करके बदलाव किया जा सकता है।  उन्होंने बच्चों के शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार कर उनको अध्ययन कराने हेतु निर्देशित किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी ने बच्चों कों उनके परिजनों से नियमानुसार मिलवाने हेतु दिशा निर्देश दिया। उन्होंने पाठशाला का निरीक्षण करतें हुये कहा कि बच्चों के द्वारा किये गयें क्षम्य कार्यो के प्रति उदार रवैया अपनाया जायें। सिविल जज जूनियर डिविजन समाली मित्तल ने बच्चों के स्वास्थ्य के लिए उनकी नियमित जाॅच किये जाने हेतु निर्देश दिया। निरीक्षण में प्रभारी अधीक्षक रामकृपाल, व अन्य सम्बन्धित कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
 
 
Tags: Deoria

About The Author

Latest News