नामांतरण के नाम पर पंद्रह हजार किये वसूल

नामांतरण के नाम पर पंद्रह हजार किये वसूल

लखनऊ। नगर निगम के जोन आठ के जोनल अफसर की  सह पर आम जनता को लूटने का काम किया जा रहा है, ऐसा ही मामला जोन आठ के अर्जन नगर निवासी की शिकायत पर सामने आयौ। जिसने नगर निगम के जोन आठ में चल रहे भ्रष्टाचार का खुलासा कर दिया और मामले के संज्ञान में आते ही अपर नगर आयुक्त ने मामले की जांच करने और दोषियों पर होने के लिए मामले की जानकारी नगर आयुक्त को देने की बात कही पीड़ित अजय कुमार कश्यप अपने नए भवन के नामांतरण के लिए नगर निगम कार्यालय में गए था जहाँ उनकी मुलाकात लिपिक आयूब और उसके एक अन्य सहयोगी द्वारा उनसे नामांतरण करने के नाम पर पंद्रह हजार रूपए जमा कराये गए।

जिसके बाद पीड़ित को न ही पेमेंट की रसीद दी गई और न ही नामांतरण होने की पुष्टि के कागज दिए गए। जिसके बाद पीड़ित ने अपने साथ ठगी होने के अंदेशे के चलते मामले की शिकायत जोनल अफसर अजित राय को दी। लेकिन जोनल अफसर अपनी विवादित कार्यशैली के चलते इस मामले में कोई ठोस निर्णय नहीं ले सके सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले की जानकारी के विषय में अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राव से इस मामले पर बात की गई तो उन्होंने कहा की जोन आठ के लिपिक द्वारा नामांतरण के मामलो के वसूली का मामला संज्ञान में आया है। जिसपर कार्रवाई के लिए मामले से सम्बंधित सभी साक्ष्य नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह को जानकारी में लाये गए है।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News