ऐतिहासिक जनसमूह संग किया प्रदीप जैन ने नामांकन

इंडिया गठबंधन के नेता चंद्रपाल सिंह, ब्रजेन्द्र व्यास आदि रहे शामिल

ऐतिहासिक जनसमूह संग किया प्रदीप जैन ने नामांकन

* बुंदेलखंड प्रान्त की लड़ाई आगे रहकर लड़ूंगा * जनता लड़ रही मेरा चुनाव: प्रदीप जैन 

झाँसी। इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने गुरुवार को 46, झाँसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र से ऐतिहासिक जनसमूह के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के अवसर पर इंडिया गठबंधन के घटक दलों समाजवादी पार्टी के नेता चंद्रपाल सिंह यादव, अरविन्द वशिष्ठ, आम आदमी पार्टी के अनुराग मिश्रा, बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह सहित कांग्रेस नेता राहुल रिछारिया, सुधांशु त्रिपाठी, इम्तियाज़ हुसैन, मुकेश अग्रवाल, गौरव जैन, रामकुमार शुक्ला, राजेंद्र सिंह यादव, जीतेन्द्र सिंह भदौरिया, अनूप जैन, सीताराम यादव आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

इससे पहले गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप जैन का नामांकन जुलूस लक्ष्मीगेट बाहर स्थित प्राचीन काली मंदिर से आरम्भ हुआ। प्रत्याशी ने इससे पहले विभिन्न देवालयों में जाकर देवी देवताओं की आराधना की। जुलूस बड़ा बाजार, मानिक चौक, मिनरवा चौराहे आदि होता हुआ कचहरी पहुंचा। नामांकन के समय कांग्रेस प्रत्याशी के साथ सपा के पूर्व सांसद चंद्रपाल यादव, पूर्व विधायक ब्रजेन्द्र व्यास, इम्तियाज़ हुसैन आदि मौजूद रहे। नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदीप जैन ने कहा कि इस बार झाँसी ललितपुर लोकसभा का ये चुनाव क्षेत्र की जनता लड़ रही है क्योंकि वह मौजूदा भाजपा सांसद की अकर्मण्यता और दूरी से परेशान है जिसके कारण जनता उनसे तंग आ गई है। उन्होंने बुंदेलखंड प्रान्त का समर्थन करते हुए कहा कि वे जीते तो इसका निर्माण कराकर यहां की समस्याओं का अंत करेंगे। सपा नेता व पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदीप के नामांकन में जो हजारों लोग मौजूद हैं वे स्वतः स्फूर्ति होकर आए हैं और झाँसी लोकसभा में परिवर्तन चाहते है। यही गठबंधन प्रत्याशी की जीत का कारण बनेगा। जुलूस में अनिल बटटा, कन्हैया कपूर, हेमन्त रावत, पिंकी जैन, अनिल रिछारिया, अरविंद बब्लू, विवेक बाजपेयी, बलवान सिंह, भरत राय, मोहम्मद शाहिद, नीता अग्रवाल, सरला भदौरिया, शभू सेन, चन्द्रशेखर तिवारी, देवी सिंह कुशवाहा, राजेन्द्र शर्मा, राकेश रजक, नवनीत किलेदार, हबीबुर्ररहमान चंदा, आशिया सिददीकी, अफज़ाल हुसैन,इरफान खान, राशि साहू, पार्वती देवी, प्रीति श्रीवास, आशिया सिददीकी, राजेन्द्र राय, जगमोहन मिश्रा, राजेन्द्र रेजा, सीताराम यादव, रामरूप जाटव, वीरेन्द्र कुमार झा, गौरव कंचन, आबिदा खान, आरिफ सलीम, अजय जैन, अखलाक मकरानी, अमीर चंद, गिरजा शंकर राय, हाफिज शहनवाज, हाजी नूर उददीन, हरवंश लाल, हैदर अली, इदरीस खान, इन्दिरा रायकवार, मेवालाल भण्डारिया, किरन साहू, किश्वरजहॉ, सीडी लिटौरिया, मंसूर अली, रईस काजी, महमूद भिश्ती, मुन्नी कनौजिया, प्रदीप गुर्जर, प्रताप रायकवार, आतिफ इमरोज़, कमर राजा, रशीद मंसूरी, रशीद अंसारी, रशीद कुरैशी, राजेश रानी, संजीव चौरसिया, शहनाज, विनय उपाध्याय, नेहा शर्मा, फरीदा, हिना, गुडडो नजमा शाहिन, शहजादी, कल्पना शर्मा और मज़हर अली के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News

चोरी किए गए सामान के साथ शातिर चोर गिरफ्तार चोरी किए गए सामान के साथ शातिर चोर गिरफ्तार
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 217/2024 धारा 380 IPC से संबंधित वांछित अभियुक्त (सिद्धार्थ पुत्र साज...
एसपी ने परेड की सलामी लेकर किया पुलिस लाइन का निरीक्षण।
दीदी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
स्काउट गाइड टीम द्वारा मतदाता जागरूकता की दिलाई गई शपथ -जिला गाइड कमिश्नर
एंटीबायोटिक्स के क्षेत्र में नवाचार का साधन है माइक्रोबियल इंजीनियरिंग : डॉ. गुप्ता*:
फ़ूड स्टाल प्रतियोगिता से मतदाता जागरूकता का दिया संदेश
अपनी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य गढ़ने का यही मौका है - अनुप्रिया पटेल