पहले ई-रिक्शा पर बिठाते, फिर लूटपाट को देते थे अंजाम

सवारियों को लूटने वाले गैंग का पदार्फाश, ठाकुरगंज पुलिस की गिरफ्त में तीन लुटेरे

पहले ई-रिक्शा पर बिठाते, फिर लूटपाट को देते थे अंजाम

  • बस और टैम्पो स्टैंड के पास बाहरी जनपद से आये लोगों को बनाते थे अपना निशाना

लखनऊ। राजधानी कमिश्नरेट पुलिस के पक्षिमी जोन की थाना ठाकुरगंज पुलिस को तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में कामियाबी मिली है। जहां ऑटो ई-रिक्शा में सवारियों को भरकर तीनो लुटेरे सुनसान इलाकों में सवारियों को ले जाकर मारपीट करते हुए उनसे लूट की वारदात को अंजाम देते थे। लगातार लूट की घटनाओं की सूचना मिलने पर डीसीपी पश्चिम जोन ने लुटेरों की गिरफ्तारी और घटना के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया और मामले के खुलासे को लेकर जांच में जुटी पुलिस ने तीन तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल की है।

एक अप्रैल को पंपिंग स्टेशन बंधा रोड के पास थाना  ठाकुरगंज क्षेत्र से लगातार ऑटो ई-रिक्शा सवारियों को सुनसान रास्ते पर ले जाकर उनके साथ मारपीट कर लूटपाट करने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल की है। तीनो लुटेरे क्रमश: जितेन्द्र कुमार गुप्ता (29)  उर्फ जीतू पुत्र रामलाल गुप्ता निवासी ग्राम व थाना मोहब्बतपुर पाइंसा जिला कौशाम्बी,हर्ष सोनकर(19) पुत्र स्व विनोद सोनकर निवासी थाना वजीरगंज, प्रिन्स सोनकर(20)  पुत्र स्व लाला राम सोनकर निवासी कैसरबाग को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से लूट का सामान भी पुलिस ने बरामद किया है।इस गैग का सरगना जीतु उर्फ जितेन्द्र जनपद कौशांबी का रहने वाला है।

डीसीपी पश्चिम जोन डॉ दुर्गेश कुमार ने घटना के खुलासे के बारे में बताया कि 27 और 28 अप्रैल को पीड़ित अभिषेक कुमार चौहान ने चारबाग रेलवे स्टेशन से घर जाने के लिये ई-रिक्शा टेम्पो मे बैठ गया तभी तीनों लुटेरों द्वारा उन्हे गुलाला घाट के पास अंधेरे मे ले जाकर मारपीट कर मोबाइल फोन,रुपये व बैग लूट लिये गये थे। जिसके बाद पीड़ित की तहरीरी के आधार पर थाना ठाकुरगंज में मुकदमा दर्ज करते हुए घटना के खुलासे को लेकर कई टीमों का गठन किया गया था। जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने गिरोह  के सरगना जीतू उर्फ जितेन्द्र जो  की जनपद कौशांबी का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के दौरान उसने अपने अन्य साथियों की जानकारी पुलिस को दी।

जिसके बाद पुलिस ने तीनों लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए लूट का माल भी बरामद कर लिया पूछताछ के दौरान गिरोह  के सरगना जीतू उर्फ जितेन्द्र जो की जनपद कौशांबी का रहने वाला  है उसने लखनऊ में ई-रिक्शा के चालक हर्ष व उसके चचेरे भाई प्रिंस को अपने गिरोह में शामिल  कर रात्रि के समय जनपद के विभिन्न रेलवे स्टेशन व बस स्टैन्ड पर बाहर से आने वाले यात्रियो को योजनाबद्ध तरीके से ई-रिक्शा में बैठाता था। इसका अन्य एक साथी पहले से ही सवारी बन बैग लटकाकर ई-रिक्शा मे बैठा रहता था।

जिससे की ई-रिक्शा पर बैठने वाले सवारी को शक न हो। थोड़ी दूर जाने के बाद फोन करने पर अन्य साथी उसी ई-रिक्शा में बैठ जाते थे। जिसके बाद ई-रिक्शा चालक उक्त ई-रिक्शा को गुलाला घाट, कुडिया घाट, मेंहदी घाट थाना क्षेत्र ठाकुरगंज व अन्य सुनसान मार्गों की ओर ले जाकर सवारी के साथ मारपीट कर व चाकू लगाकर लूटपाट करते थे और जनपद लखनऊ छोड़कर भाग जाते थे। थाना ठाकुरगंज की पुलिस टीम के अथक प्रयास से उक्त गिरोह के कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News

जिलाध्यक्ष भरत राजपूत ने 10 दिनों में कर डाली ताबड़तोड़ 50 से ज्यादा जनसभाएं जिलाध्यक्ष भरत राजपूत ने 10 दिनों में कर डाली ताबड़तोड़ 50 से ज्यादा जनसभाएं
मुंबई। पालघर लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की गर्मी अब अपने चरम पर है। पांचवे चरण में 20 मई को...
घाटकोपर होर्डिंग हादसे के आरोपित को राजस्थान में गिरफ्तार कर पुलिस मुंबई लाई
नहीं देखा राजनाथ जी जैसा नेता, लखनऊ की हर समस्या का निकालते हैं समाधान : योगी
कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट्स अब आए सामने : डाॅ. महेन्द्र सिंह नागर
पुरानी माइंस में दिखा लेपर्ड, कुत्ते-बछड़े का शिकार किया
सडक़ पार कर रहे श्रमिक को वाहन ने लिया चपेट में, मौत
छह माह बीत जाने के बाद भी नियुकित नहीं, अवमानना नोटिस जारी, अगली सुनवाई 26 जुलाई को