किसान आंदोलने के चलते आम्रपाली समेत कई ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी

किसान आंदोलने के चलते आम्रपाली समेत कई ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी

लखनऊ। उत्तर रेलवे के अम्बाला मंडल के शम्भू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के चलते आम्रपाली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। साथ ही कई ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेशन किये जाने का फैसला लिया गया है।

बदले मार्ग से इन ट्रेनों को किया जाएगा संचालित

3 मई को चलने वाली ट्रेन नंबर 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जाखल-धूरी जं.-लुधियाना के रास्ते चलाई जायेगी। इसी क्रम में जयनगर से 3 मई को चलने वाली ट्रेन नंबर 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल जाखल-धूरी जं.-लुधियाना के रास्ते, न्यू जलपाईगुड़ी से 3 मई  को चलने वाली ट्रेन नंबर 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते, जम्मूतवी से 3 मई को चलने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस सानेह वाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते, अमृतसर से 4 और 5 मई  को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस लुधियाना-धूरी जं.-जाखल के रास्ते, अमृतसर से 3 एवं 4 मई को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस लुधियाना-धूरी जं.-जाखल के रास्ते, अमृतसर से 3 मई को चलने वाली ट्रेन नंबर 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस सानेह वाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते, अमृतसर से 4 मई  को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर सरयु-यमुना एक्सप्रेस सानेह वाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते, जम्मूतवी से 3 मई  चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते, अमृतसर से 3 मई को चलने वाली ट्रेन नंबर 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी।

शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेशन

3 मई को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर अम्बाला कैंट स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। अमृतसर से 3, 4 एवं 5 मई  को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर अम्बाला कैंट स्टेशन से चलाई जायेगी।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News

एएसपी ने किया थाना रुधौली का आकस्मिक निरीक्षण,दिए निर्देश एएसपी ने किया थाना रुधौली का आकस्मिक निरीक्षण,दिए निर्देश
बस्ती - अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थाना रुधौली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, मालखाना,...
कार से संदिग्ध धनराशि (1.5 लाख रूपये) बरामद
कलेक्ट्रेट कार्यालय का विस्तृत रूप से किया निरीक्षण
चोरी किए गए सामान के साथ शातिर चोर गिरफ्तार
एसपी ने परेड की सलामी लेकर किया पुलिस लाइन का निरीक्षण।
दीदी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
स्काउट गाइड टीम द्वारा मतदाता जागरूकता की दिलाई गई शपथ -जिला गाइड कमिश्नर