डीएम औएसपी ने जिला राजकीय पुस्तकालय का किया स्थलीय निरीक्षण 

डीएम औएसपी ने जिला राजकीय पुस्तकालय का किया स्थलीय निरीक्षण 

IMG-20240501-WA0046 महराजगंज, जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने जिला राजकीय पुस्तकालय का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पुस्तकालय कक्ष, वाचनालय कक्ष, शौचालय, पुस्तकालय प्रांगण आदि को देखा। उन्होंने पुस्तकालय भवन की खिड़कियों के मरम्मत और आने वाले विद्यार्थियों के लिए आरओ वाटर कूलर लगवाने का निर्देश देते हुए अवशेष कार्यों को 10 मई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया।

            अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों और अन्य छात्रों के लिए जिला राजकीय पुस्तकालय में आईआईटी की तर्ज पर अत्याधुनिक और सभी अकादमिक सुविधाओं से युक्त पुस्तकालय का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पुस्तकालय में विद्यार्थियों के लिए वातानुकूलित वाचनालय, आरओ वाटर कूलर, स्वच्छ शौचालय, शांतपूर्ण  माहौल और विद्यार्थियों के लिए नीट, जेईई, एसएससी, सिविल सर्विस सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं सहित अन्य प्रकार की ज्ञानवर्धक पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी, जिसका लाभ जनपद के परीक्षार्थी उठा सकेंगे।
          निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Latest News

इंडिया गठबंधन दे रहा है कड़ी चुनौती : सिकंदर यादव इंडिया गठबंधन दे रहा है कड़ी चुनौती : सिकंदर यादव
लोकसभा 2024 का चुनाव रोचक दौर में पहुंच चुका है, जहां बी.जे.पी ने ब्रांड मोदी के साथ 400 पार का...
आयरलैंड के खिलाड़ियों को वेतन वृद्धि के साथ मिलेगा संशोधित केंद्रीय अनुबंध
ला लीगा: बार्सिलोना ने अल्मेरिया को हराकर दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की
हापोएल जेरूसलम ने आठवीं बार इजरायली बास्केटबॉल स्टेट कप का खिताब जीता
तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी थाईलैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल में
आईपीएल 2024 : प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी सनराइजर्स हैदराबाद
टी20 विश्व कप 2024: 27 मई से 1 जून तक खेले जाएंगे अभ्यास मैच