करौंदीकला के थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह ने गोताखोरों की मदद से एक नवयुवक को सकुशल बचाया

दाह संस्कार में आए दो नवयुवक नदी में डूबे जिसमे एक की मौत और एक सुरक्षित बचाया गया

करौंदीकला के थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह ने गोताखोरों की मदद से एक नवयुवक को सकुशल बचाया

सुलतानपुर(करौंदीकला) जनपद के पट्टी तहसील के कोटिया गांव निवासी मृतक शोभनाथ के दाह संस्कार में आए दो युवक नदी में डूब गए। बताया जाता है कि श्याम राव सुत मुरली राव निवासी मढ़रामऊ एवं राहुल राव पुत्र समसेर निवासी पतरा दाह संस्कार के बाद नदी स्नान करने गए थे। इस दौरान पैर फिसलने से गहरी खाईं में जा समाए। नदी में मछली मार रहे मछुआरे चीख पुकार सुनकर दौड़े लेकिन तब तक उक्त दोनों नदी में डूब गए। मछुआरों की मदद से श्याम राव को किसी तरह बाहर निकाला गया लेकिन राहुल का कहीं अता पता नहीं चल रहा है। ग्राम प्रधान कमलेश निषाद की सूचना पर मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना गोताखोर को दे दी गई है,ग्रामीणों तथा मछुआरों की मदद से लगातार बचाव कार्य जारी है,लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल रहा है। खबर लिखे जाने तक नदी में डूबे नवयुवक राहुल राव का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।

Tags:

About The Author

Latest News