सभी प्रत्याशी निर्वाचन व्यय रजिस्टर का अनिवार्य रूप से निरीक्षण/लेखा मिलान कराना करें सुनिश्चित - रिटर्निंग ऑफिसर

सभी प्रत्याशी निर्वाचन व्यय रजिस्टर का अनिवार्य रूप से निरीक्षण/लेखा मिलान कराना करें सुनिश्चित - रिटर्निंग ऑफिसर

संत कबीर नगर, 09 मई 2024 (सूचना विभाग)। रिटर्निंग ऑफिसर, 62-संत कबीर नगर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र/जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर के निरीक्षण के सम्बन्ध में सभी प्रत्याशियों को अवगत कराया है कि  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा निर्धारित किये गये प्रारूप पर रजिस्टर में अपने दिन-प्रतिदिन के निर्वाचन व्यय का लेखा-जोखा रखा जाना है तथा इस रजिस्टर को निरीक्षण हेतु  व्यय प्रेक्षक महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है।
उन्होंने बताया कि व्यय प्रेक्षक महोदय की सहमति से अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय रजिस्टर का प्रथम निरीक्षण/लेखा मिलान दिनांक 13 मई 2024 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक वरिष्ठ कोषाधिकारी कक्ष, कोषागार कार्यालय, कलेक्ट्रेट भवन संत कबीर नगर में किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इसी प्रकार द्वितीय निरीक्षण/लिखा मिलान दिनांक 17 मई 2024 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक एवं तृतीय निरीक्षण/लिखा मिलान दिनांक 22 मई 2024 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक वरिष्ठ कोषाधिकारी कक्ष में किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने सभी प्रत्याशियों को उपरोक्तानुसार निर्धारित तिथि व समय पर स्वयं अथवा अपने निर्वाचन व्यय-अभिकर्ता के माध्यम से निर्वाचन व्यय रजिस्टर का निरीक्षण अनिवार्य रूप से कराने हेतु सूचित किया है। उक्त का अनुपालन न किये जाने की स्थिति में सम्बन्धित अभ्यर्थी के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की सुसंगत धाराओं के अधीन कार्यवाही सम्पादित की जायेगी। सभी प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग के उक्त निर्देश का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। 

Tags:

About The Author

Latest News

प्रधानमंत्री मोदी का दौरा : कार्यक्रम स्थल पर पहुंची एसपीजी टीम प्रधानमंत्री मोदी का दौरा : कार्यक्रम स्थल पर पहुंची एसपीजी टीम
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन के सप्ताह भर के अंतराल में एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार...
 प्रतापगढ़ में कौन होगा निस्तेज और किसका बढ़ेगा प्रताप!
लोकसभा चुनाव-2024 को शांतिपूर्ण से सम्पन्न कराने हेतु लिया जायजा
 पांच विधानसभा क्षेत्रों का रेंडमाइजेशन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया मतदान
अमन साहू गैंग से निकाले गये बॉबी साव सहित पांच अपराधी
कोडरमा लोकसभा सीट से एनडीए और इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों ने वोट डाले