होली से आपसी स्नेह-प्रेम भाईचारा एवं सदभावना को बढ़ावा मिलता है

लायन्स क्लब मेन ने होली मिलन समारोह के माध्यम से दिया एकता भाईचारा व सौहार्द बढाने का संदेश*

जौनपुर।   लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा रात्रि में होली मिलन समारोह स्थान विवाह मैरेज लान रासमण्डल में आयोजित किया गया। जिसमें एकता भाईचारा व सौहार्द बढाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर शामे ग़ज़ल गीत संगीत कार्यक्रम भी हुआ जिसमें गीत-कविता और गजल के साथ लोकगीत का सामंजस्य बेहद मनभावन रहा। कार्यक्रम में मशहूर गायक पंकज सिन्हा व शैली गगन ने अपने बेहतरीन आवाज़ से गीतों व गज़लों की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। तथा डा क्षितिज शर्मा, डा मदन मोहन वर्मा व कविता वर्मा ने अपनी शानदार आवाज़ में गीत व ग़ज़ल गाया जिसे सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गयें और लोगों ने खूब तालियां बजाई।

तथा  होली गीतो पर लोगों को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया, जो कार्यक्रम में जान डालने का काम किया। इसके पूर्व संस्थाध्यक्ष डा संदीप मौर्य, कोषाध्यक्ष संजीव मौर्य, संयोजक डा अजीत कपूर, डा क्षितिज शर्मा, डा एम एम वर्मा व रंजीत सिंह ने अतिथियों को हर्बल अबीर का तिलक लगाकर व गुलाब व गेंदे फूल की पंखुड़िया डालकर सम्मान किया। और फूलों की होली खेली गई। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष डा संदीप मौर्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि होली का त्योहार एकता अखंडता भाईचारा प्रेम सौहार्द का पर्व हैं,

और इस तरह के होली मिलन समारोह के आयोजन से परस्पर आपसी स्नेह भाईचारा एवं सदभावना को बढ़ावा मिलता है।  संचालन डा संजीव मौर्य ने किया। इस अवसर पर सुरेश चन्द्र गुप्ता, संजय केडिया, सै मो मुस्तफा, राम कुमार साहू, संजय श्रीवास्तव, गोपीचंद साहू, राधेरमण जायसवाल, शत्रुधन मौर्य, संजय सिंघानिया, गीता गुप्ता, शैल मौर्य, उर्मिला सिंह, मिदहत फात्मा, हेमा श्रीवास्तव, उर्मिला साहू, सोमेश्वर केसरवानी, संदीप गुप्ता, अमित पाण्डेय, परमजीत सिंह, लखन श्रीवास्तव, नीरज शाह, राजन बैंकर, संगीता गुप्ता, कल्पना सिंघानिया, मदन गोपाल गुप्ता, नरेश सेठ आदि उपस्थित रहे।

Tags: Jaunpur

About The Author

Latest News

मतदान के दिन मतदान समाप्ति समय पर लाइन में लगे सभी मतदाताओं को मिले वोट डालने का अवसर मतदान के दिन मतदान समाप्ति समय पर लाइन में लगे सभी मतदाताओं को मिले वोट डालने का अवसर
    बदायूँ। डायट स्थित ऑडिटोरियम में पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण सत्र में सामान्य प्रेक्षक केके सुदामा राव
प्रेक्षक ने डाक मतपत्र व ईडीसी मतदान कार्याें का किया निरीक्षण
प्रेक्षक की मौजूदगी में मतदान कार्मिकों का सम्पन्न हुआ द्वितीय रेण्डमाइज़ेशन
पुलिस प्रेक्षक व डीईओ ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण
आयुर्वेदिक औषधियों की भ्रामक लेबलिग पर आयुष मंत्रालय द्वारा जारी की गई एडवाइजरी
सामान्य, पुलिस व व्यय प्रेक्षकों ने नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक
केंद्रीय फोर्स आगमन पर जिले अधिकारियों ने किया स्वागत