विवेक की जीत सुनिश्चित, चार सौ पार बनेगी मोदी सरकार:गिरिराज

 विवेक की जीत सुनिश्चित, चार सौ पार बनेगी मोदी सरकार:गिरिराज

 । नामांकन दाखिल किए जाने के बाद गुरुवार को नवादा के श्री कृष्णा मेमोरियल कॉलेज परिसर में एनडीए की सभा का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ,सांसद रामकृपाल यादव ,सांसद शंभू शरण पटेल ने नवादा के प्रत्याशी विवेक ठाकुर की जीत का आह्वान किया है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विवेक ठाकुर की सांसद के रूप में नवादा से जीत सुनिश्चित है ।इस बार 400 पार मोदी की सरकार बन कर रहेगी ।उन्होंने कहा कि हर कीमत पर देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का गठन होगा ।

केंद्रीय गृहमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि मोदी ने देश को बहुत कुछ दिया है। इतना आज तक किसी प्रधानमंत्री ने नहीं दिया। इस कारण 80% आबादी मोदी का कट्टर समर्थक बन चुकी है। इस कारण नवादा लोकसभा सीट से विवेक ठाकुर की जीत सुनिश्चित है।

सभा को सांसद रामकृपाल यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि हर कीमत पर विवेक ठाकुर की नवादा से जीत सुनिश्चित है। पूरे देश में नरेंद्र मोदी की सरकार को स्थापित कर विकसित भारत के सपना को साकार करने के लिए ही विवेक ठाकुर को प्रत्याशी बनाया गया है। इस कारण उनकी जीत सुनिश्चित है ।

सांसद प्रत्याशी विवेक ठाकुर ने नवादा वासियों से अपना बहुमूल्य वोट देकर विजय बनाने का आह्वान किया है ।उन्होंने कहा कि नवादा की विकास मेरी प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रमोद कुमार चुन्नू ,भोला कुंभी आदि ने भी सांसद प्रत्याशी विवेक ठाकुर का स्वागत किया।

Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News

गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी में मनाया जा रहा श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी का प्रकाश पूरब गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी में मनाया जा रहा श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी का प्रकाश पूरब
रामपुर:श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी का प्रकाश पूरब गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी सिविल लाइंस में 27,28 एवं...
हज यात्रियों हेतु प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम हुआ निर्धारित
02 मई तक निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिक मतदाता सूची में नाम होने पर कर सकेंगे फैसिलिटेशन सेन्टर में मतदान
स्वीप मैराथन दौड़ के माध्यम से दिया मतदान करने का संदेश लोकतंत्र में प्रत्येक मत महत्वपूर्ण, सभी करें मतदान
मतदान के दिन मतदान समाप्ति समय पर लाइन में लगे सभी मतदाताओं को मिले वोट डालने का अवसर
प्रेक्षक ने डाक मतपत्र व ईडीसी मतदान कार्याें का किया निरीक्षण
प्रेक्षक की मौजूदगी में मतदान कार्मिकों का सम्पन्न हुआ द्वितीय रेण्डमाइज़ेशन