संदिग्ध हालात में फंदे से लटकता मिला युवक का शव

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

संदिग्ध हालात में फंदे से लटकता मिला युवक का शव

लखनऊ। राजधानी के थाना  चिनहट इलाके में एक युवक का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज  कर मामले की  जांच में जुट गई है। मृतक राजकमल चिनहट के बुद्ध विहार कॉलोनी में एक किराए के मकान में पत्नी और बच्चो के साथ रहता था।

कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी बच्चों के साथ हमीरपुर गई थी। जब रविवार सुबह पत्नी ने राजकमल को फोन किया तो उसका फोन नहीं उठा तो उसने पड़ोसी के यहां फोन करके अपने  पति से बात कराने को कहा जब पड़ोसी उसके घर पहुंचे तो उन्होंने काफी देर तक राजकमल के आवाज दी और दरवाजा पर खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा की राजकमल का शव  फांसी के फंदे से लटक रहा था। जिसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी को मामले की जानकारी देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अवनीश  कुमार चतुवेर्दी ने बताया की प्राप्त सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारकर उसके परिजनों को घटना की सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News

किसी भी प्रत्याशी ने नही लिया नामांकन वापस-रिटर्निंग आफिसर। किसी भी प्रत्याशी ने नही लिया नामांकन वापस-रिटर्निंग आफिसर।
संत कबीर नगर, 09 मई 2024(सू0वि0)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में 62-संतकबीरनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु आज नामांकन वापसी एवं प्रतीक...
डीडीपीएस स्कूल ने अभिभावकों पर दबाव व दहशत पैदा करने लिए बैठाए बाउंसर : डाॅ. बीपी त्यागी
एसपी ने निर्वाचन डयूटी हेतु होमगार्डस बल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
चुनाव को लेकर प्रेक्षक ने की बैठक 
मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे चंद्रशेखर स्मारक ट्रस्ट
सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के बच्चों द्वारा निकाली मतदाता जागरूकता रैली