108 एम्बुलेंस कर्मचारियों की सूझबूझ से सुरक्षित बचा युवक का हाथ

जानवर और बाईक टक्कर से अयोध्या दर्शन करने गए तीन युवक हुए थे घायल

108 एम्बुलेंस कर्मचारियों की सूझबूझ से सुरक्षित बचा युवक का हाथ

बस्ती - देर रात अयोध्या दर्शन करके बाइक से अपने घर गोलाबाजार,खलीलाबाद को वापस लौटते हुए रास्ते में एक जानवर से टक्कर हो गई रूप से घायल घायल हो गए। अभिषेक पुत्र कैलाश नाथ उम्र 27 वर्ष,विजय कुमार 28 वर्ष एवं विवेक उम्र 29 साल तीनों लोग अयोध्या से दर्शन करके वापस आते समय ब्लाक साऊघाट के निकट नेशनल हाईवे गोरखपुर मार्ग पर हरिओम ढाबा से 100 मीटर पहले बाइक से जानवर की टक्कर हो गई। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए ,उसे समय मौजूद राहगीर गिरीश त्रिपाठी ने 108 नंबर पर कॉल किया। सही समय पर 108 की एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंच गई। गाड़ी संख्या यूपी 32 बिजी 8617 पर मौजूद ई.म.टी. रंजीत कुमार एवं पायलट घनश्याम ने घायल को तत्काल एंबुलेंस में शिफ्ट किया। जिसमें अभिषेक कुमार को काफी चोट आई थी, उनका हाथ लटक गया था जो की पूरी तरह उठ नहीं पा रहा था। एंबुलेंस ई.म.टी. रंजीत ने तत्काल हाथ की हालत सही ना देखते हुए एंबुलेंस में मौजूद उपकरण में से एक उपकरण एअर स्प्लिंट सही तरीके से उनके हाथ पर लगाया किया और हाथ को सुरक्षित किया इसके अलावा कॉल सेंटर में आरसीपी के डॉक्टर की मदद ली और उचित दवाई दी गई जिससे घायल को प्राथमिक उपचार सही समय पर मिल गया। जिससे उसका हाथ बच गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Latest News

गांधी प्रतिमा पर नगर आयुक्त एवं सीडीओ ने दिलाई मतदान की शपथ गांधी प्रतिमा पर नगर आयुक्त एवं सीडीओ ने दिलाई मतदान की शपथ
लखनऊ। लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन-2024 में समाज का प्रत्येक वर्ग बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दर्ज करवा रहा है। स्वीप कार्यक्रम...
आप मुझे दे ताकत, मैं 100 गुना सूद समेत करुंगी वापस : सांसद मेनका
हत्या के मामले में 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार
कमल का फूल विकास व सुशासन लाने की गारंटी : सांसद मेनका
अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत
गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
व्यापारी मसीह की जयंती पर व्यापारियों की श्रद्धांजलि