स्काउट गाइड शिविर के द्वारा बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास- जिला सचिव

स्काउट गाइड शिविर के द्वारा बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास- जिला सचिव

बस्ती - भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश गोल मार्केट महानगर लखनऊ के निर्देश पर, जिला संस्था बस्ती के तत्वावधान में जी आर एस इण्टर कालेज में  संचालित पांच दिवसीय तृतीय सोपान जांच शिविर का उद्घाटन जिला सचिव डॉ हरेंद्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण करते हुए किया तथा अपने उद्बोधन में कहा की यह बच्चे राज्य पुरस्कार राष्ट्रपति पुरस्कार तक जाएंगे, यूनिक साइंस एकेडमी, बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज, जीआरएस इंटर कॉलेज आदि  विद्यालयों के प्रतिभागी इस कैंप में प्रतिभाग कर रहे हैं, इस मौके पर लीडर ट्रेनर कुलदीप सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, सत्या पांडेय लीडर ट्रेनर जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, मुख्य प्रशिक्षक, सहायक लीडर ट्रेनर भूपेश सिंह, शिविर संचालक जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय, ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट विजय, आदर्श, प्रमोद, ट्रेनिंग काउंलर गाइड जया पाण्डेय, विद्यालय स्काउट मास्टर राजेश कुमार आर्य, विंदु सागर सिंह, आरिफा आदि की सहभागिता रही।

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Latest News