परिवारवाद पर कैसे कुछ बोलेंगे PM मोदी?

बिहार में बीजेपी ने बहा दी उल्टी गंगा

परिवारवाद पर कैसे कुछ बोलेंगे PM मोदी?

पटना। बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव में एक बार फिर परिवारवाद को बड़ा मुद्दा बनाया गया है। ‘मोदी का परिवार’ नाम से कैंपेन भी शुरू कर दिया गया है, हर बीजेपी कार्यकर्ता ने अपने एक्स प्रोफाइल पर लिख दिया है- ‘मोदी का परिवार’। अब कहा जा रहा है कि ये रणनीति मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकती है, चौकीदार चोर की तरह फिर बीजेपी को एक मोमेंटम मिल सकता है। लेकिन इस बीच बिहार में बीजेपी ने उल्टी गंगा बहा दी है, जिस परिवारवाद के खिलाफ उसने बिगुल फूंका है, राज्य में उसी पर उसका भरोसा है।असल में आरजेडी ने बीजेपी के इस ट्रेंड को सबसे पहले पकड़ा है। 

एक जारी बयान में आरजेडी ने कहा कि अब जब बीजेपी ने 11 परिवारवादी प्रत्याशियों को उतार दिया है, हम चाहेंगे कि अब पीएम मोदी इस मुद्दे पर जरूर बोलें। हमारे नेता लालू प्रसाद तो कह चुके हैं कि अगर वकील का बेटा वकील बन सकता है तो नेता का बेटा भी नेता बन सकता है। अब आरजेडी के इस बयान को बीजेपी की चुनावी लिस्ट से पूरा बल मिल रहा है।

चुनाव का पूरा शेड्यूल
अगर एनडीए ने कुल 11 ऐसे प्रत्याशी उतारे हैं जिनका परिवारवाद वाला कनेक्शन है, वहां पर अकेले बीजेपी की तरफ से चार को मौका दिया गया है। मधुबनी से बीजेपी ने सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के बेटे अशोक यादव को टिकट देने का काम किया है। इसी तरह पश्चिमी चंपारन से पूर्व सांसद मदन जैसवाल के बेटे संजय जैसवाल को मौका दिया गया है। इसी कड़ी में पूर्व सांसद राम नरेश सिंह के बेटे सुशील कुमार सिंह को औरंगाबाद से फिर उतार दिया गया है। इसी तरह नवाडा से सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को टिकट मिला है।अगर बीजेपी की साथी जेडीयू की बात करें तो वहां भी पूर्व मंत्री विद्यनाथ महतो के बेटे सुनील कुमार, आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद, पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा की पत्नी विजयलक्ष्मी को भी टिकट देने का काम हुआ है, यानी कि यहां भी परिवारवाद पर पूरा भरोसा दिखा है।

वैसे एनडीए के लिए परिवारवाद का सही मतलब जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने ही समझा है। पांच में से चार उम्मीदवार राजनीतिक परिवार से ही ताल्लुक रखते हैं। खुद चिराग पासवान पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे हैं। रामविलास के ही करीबी रिश्तेदार अरुण भराती को जमुई से टिकट मिला है। समस्तीपुर से इस बार सांभवी चौधरी को उतारा गया है जो पूर्व कांग्रेस मंत्री महावीर चौधरी की पोती हैं। अब ये सारे नाम बीजेपी के लिए राजनीतिक रूप से बड़ी सिरदर्दी बन सकते हैं। जिस धरती से परिवारवाद को लेकर पीएम मोदी ने सबसे बड़ा सियासी हमला किया, उसी धरती से एनडीए ने 40 में से 11 ऐसे प्रत्याशियों पर दांव लगाया जो खुद परिवारवाद के सियासी रोग से पीड़ित हैं।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Latest News

35 मेडल्स के साथ उप विजेता बने महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स 35 मेडल्स के साथ उप विजेता बने महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स
×गोरखपुर,राष्ट्रीय कैडेट् कोर 102 यू.पी. बटालियन के दस दिवसीय वार्षिकी प्रशिक्षण शिविर महाराजगंज में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के कैडेट्स...
बस और ट्रक की हुई भिड़ंत में 8 लोग हुए घायल
चिकित्सक समाज का रीढ़ है, बुद्धिजीवी और मार्गदर्शक हैं - विवेकानंद मिश्र
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
संवैधानिक संस्थाओं, मीडिया को काबू कर देश में तांडव कर रही भाजपा - रामप्रसाद चौधरी
साहित्यकारों, कवियो ने उल्लास के साथ मनाया बस्ती का 159 वां स्थापना दिवस
आबकारी विभाग ने 50 किलोग्राम लहन की नष्ट