तापमान में बृद्वि बढ़ेगा कृषि संकट, रिपोर्ट में जानकारी आई सामने

तापमान में बृद्वि बढ़ेगा कृषि संकट, रिपोर्ट में जानकारी आई सामने

नई दिल्ली। बढ़ते तापमान और जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरे के कारण अगले पांच वर्षों में कृषि और आवास कर्ज के 30 प्रतिशत में चूक का जोखिम बढ़ सकता है। वैश्विक कंसल्टेंसी फर्म बीसीजी के एक विश्लेषण में यह आशंका जताई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, औसत वैश्विक तापमान पूर्व-औद्योगिक स्तर की तुलना में लगभग 1.2 डिग्री सेल्सियस बढ़ चुका है। इससे तटीय क्षेत्रों में बाढ़ आ रही है और कृषि उत्पादन घट रहा है।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों का लगभग आधा कर्ज प्रकृति और उसके इकोसिस्टम पर काफी हद तक निर्भर है, इसलिए कोई भी प्राकृतिक आपदा उनके मुनाफे को प्रभावित करती है। अनुमान के मुताबिक, 2030 तक भारत के 42 प्रतिशत जिलों में तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है। इसलिए, अगले पांच साल में तापमान वृद्धि से 321 जिले प्रभावित हो सकते हैं।
 
हालांकि, जलवायु परिवर्तन बैंकों को देश की ऊर्जा परिवर्तन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिवर्ष 150 अरब डालर का अवसर भी प्रदान करता है, क्योंकि 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सार्वजनिक वित्तपोषण काफी कम है।
 
भारत में भी बदलाव की आवश्यकता
बीसीजी के प्रबंध निदेशक अभिनव बंसल ने कहा कि भारत कोयले और तेल से दूर होकर नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत को यह बदलाव लाने के लिए सालाना 150-200 अरब डॉलर का निवेश करना होगा। इसके विपरीत, भारत में जलवायु वित्त 40-60 अरब डालर के बीच है, जिससे 100-150 अरब डॉलर का अंतर पैदा हो रहा है। यह परिवर्तन अवसरों का परिदृश्य तैयार करेगा। हालांकि, हम लक्ष्य से बहुत दूर हैं।
Tags: kisan  

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बहराइच:मनरेगा लोकपाल का बढ़ा कार्यकाल, अधिवक्ता उमेश तिवारी ने फिर संभाला कार्यभार बहराइच:मनरेगा लोकपाल का बढ़ा कार्यकाल, अधिवक्ता उमेश तिवारी ने फिर संभाला कार्यभार
        बहराइच। शासन ने बहराइच में मनरेगा लोकपाल का कार्यकाल बढ़ा दिया है। लोकपाल के कार्यकाल बढ़ने से एक बार
दुकान में लगी आग, साढ़े पांच लाख की संपत्ति जलकर राख
नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपित गिरफ्तार
जंगल में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, जांच शुरु
शराब पीने के बहाने बुलाकर दोस्त पर किया हमला, मौत के घाट उतारा
फिल्म 'छोरी-2' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज, दर्शकों की उत्सुकता चरम पर
सिकंदर की कमाई में चौथे दिन आई बड़ी गिरावट, महज 9.75 करोड़ रुपये की कमाई