भव्य रामनवमी रैली की तैयारियां रिषड़ा में होगई पूरी
हुगली। हुगली जिला अंतर्गत रिषड़ा में आगामी छह अप्रैल को निकाली जाने वाली भव्य रामनवमी शोभायात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस संदर्भ में मंगलवार देर रात तक रिषड़ा के रविन्द्र भवन में पुलिस प्रशासन के द्वारा समन्वय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी, रेल पुलिस के अधिकारी, अग्निशमन विभाग के अधिकारी, स्थानीय जन प्रतिनिधि, नगरपालिका के पार्षद, हिंदू मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। समन्वय बैठक के दौरान सभी ने एक स्वर में वर्ष 2023 के रामनवमी शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा का स्मरण करते हुए ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने पर विशेष जोर दिया।
पुलिस की ओर से चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी 2 शुभंकर विश्वास ने कहा कि रामनवमी शोभायात्रा के सफल आयोजन के बाद समितियों को पुलिस की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। पुलिस की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया कि शोभायात्रा में किसी प्रकार के हथियार का प्रदर्शन नहीं होगा एवं शोभायात्रा के दौरान डीजे प्रतिबंधित होगा। शोभायात्रा को एक निश्चित समय के भीतर संपन्न करना होगा और जीटी रोड पर शोभायात्रा कहीं नहीं रुकेगी।
वहीं डीसीपी श्रीरामपुर अर्णब विश्वास ने कहा कि पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है, पुलिस से अपराधी डरेंगे। वर्ष 2024 में उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार रिषड़ा में सफलतापूर्वक शोभायात्रा का आयोजन किया गया था। इस बार का आयोजन भी सफल होगा।
टिप्पणियां