अनानास की ये चटपटी चटनी खाकर आ जाएगा स्वाद

अनानास की ये चटपटी चटनी खाकर आ जाएगा स्वाद

अनानास की चटनी :खाने की थाली में अगर चटनी हो तो खाने का स्वाद कई गुना बढ़ जाता है। साइड डिश होकर भी चटनी स्वाद के मामले में दाल और सब्जिय से भारी पड़ती है। आपने धनिया चटनी, पुदीना चटनी, इमली की चटनी, टमाटर चटनी या प्याज की चटनी तो खूब खाई होगी। लेकिन चटनी रेसिपी की इस कड़ी में आज हम आपको अनानस की चटनी की रेसिपी बताएँगे। ये स्वाद में खट्टी-मीठी और चटपटी लगती है। इसको आप लंच में रोटी या पराठे के साथ कुछ ही मिनटों में बनाकर खा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं अनानस चटनी बनाने की रेसिपी

सेहत के लिए फायदेमंद है अनानास 
अनानस में कई पोषक तत्व होते हैं, जैसे विटामिन सी, मैंगनीज़, और ब्रोमेलिन। अनानास में मौजूद विटामिन सी इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है। इसमें मौजूद मैंगनीज़ एक एंटीऑक्सीडेंट है, जो मेटाबॉलिज़्म को बढ़ाता है। अनानास में मौजूद ब्रोमेलिन नामक एंजाइम प्रोटीन को तोड़ने में मदद करता है और पाचन में सुधार करता है। अनानास में मौजूद विटामिन सी फ्री रेडिकल्स की परेशानी को रोकने में मदद करता है। इसमें पानी की मात्रा ज़्यादा होती है, जो आपको हाइड्रेटेड रखने और हीट स्ट्रोक को रोकने में मदद कर सकती है। 

अनानस  चटनी बनाने की सामग्री 
2 कप अननास के टुकड़े, स्वादानुसार नमक, 1 छोटा चम्मच मिर्च पाउडर, 1 टीस्पून भुना जीरा पाउडर

ऐसे बनाएं अनानस की चटनी:
पहला स्टेप: इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कड़ाही में कटा हुआ अनानास डालें। फिर आप इसमें नमक, मिर्च पाउडर, भुना हुआ जीरा पाउडर, करी पत्ता, सिरका और शक़्कर डाल दें। 

दूसरा स्टेप: इसके बाद आप इन सारी चीजों को ढक कर 5 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। अब ढक्कन हटाकर चाशनी बनने तक अच्छी तरह से पकाएं। 

तीसरा स्टेप: जब चाशनी बन जाए तो पाइनएप्पल पर हल्का कोट लगा लें। अब आपकी खट्टी-मीठी पाइनएप्पल की चटनी बनकर तैयार हो चुकी है। फिर आप इसको गर्मागर्म बेसन या मूंगदाल चीले के साथ परोसें।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

संसद की वक्फ विधेयक पर मुहर, अब राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा संसद की वक्फ विधेयक पर मुहर, अब राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा
नई दिल्ली। संसद ने वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 पर अपनी मुहर लगा दी। लोकसभा के बाद राज्यसभा में 12 घंटे से...
वक्फ का प्रमुख पहलू धार्मिक नहीं बल्कि संपत्ति-केंद्रित प्रशासन : अल्पसंख्यक मंत्रालय
बांग्लादेश में हसीना की अवामी लीग के नेताओं को बनाया गया निशाना
पहला 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक प्रतियोगिता पंचकूला में होगा 
आपका चेहरे के  दाग-धब्बों के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं ये कारण
 दही से जरूर बनाएं ये बेहद टेस्टी रेसिपी, एक बार खाकर नहीं भर पाएगा मन
लिट्टी-चोखा बेचा, फुटपाथ पर सोए, भोजपुरी सिनेमा का ये सुपरस्टार