वोटिंग के दिन सोने की फीकी पड़ी चमक, चांदी में कोई बदलाव नहीं

वोटिंग के दिन सोने की फीकी पड़ी चमक, चांदी में कोई बदलाव नहीं

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग के दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में कमजोरी नजर आ रही है। सोने की कीमत में आज 200 से 300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट दर्ज की गई है। जिसके कारण चेन्नई के अलावा शेष ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना टूट कर 74 हजार रुपये के स्तर से नीचे आ गया है। चांदी के भाव में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी आज भी 86,400 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ही कारोबार कर रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना आज 73,940 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 67,790 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। इसी तरह मुंबई में 24 कैरेट सोना 73,790 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 67,690 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। जबकि चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 74,550 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 68,340 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन प्रमुख शहरों के अलावा अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना आज 73,940 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 67,790 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। इसी तरह कोलकाता में 24 कैरेट सोना 73,790 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 67,640 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 73,940 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 67,790 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। वहीं पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 73,840 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 67,690 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना 73,940 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 67,790 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमत में आज गिरावट दर्ज की गई है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 73,790 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 67,640 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

 दुनिया में 'इस्लाम' छोड़ने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी   दुनिया में 'इस्लाम' छोड़ने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी 
ब्रिटेन: अगर आप दीन-दुनिया की ख़बर रखते हैं तो आपने Ex मुस्लिम मूवमेंट के बारे में ज़रूर सुना होगा. यहां...
राहुल गांधी के भाषणों को पाकिस्तान का समर्थन
आज का राशिफल 2 मई 2024  किन जातको को मिलेगा खोया प्यार 
जिम में एक्सरसाइज कर रहे 32 साल के युवक को हार्ट अटैक, मौत
ये कैसा नारी शक्ति वंदन? यूपी में भाजपा ने उतारे सिर्फ 6 महिला कैंडिडेट
*एन.सी.आर.एम.यू. ने ड्राइवर लॉबी पर मनाया मजदूर दिवस* 
जीतने के बाद जनपद का कराऊंगा चौमुखी विकास भाजपा प्रत्याशी ने विकास सम्बन्धी  घोषणा पत्र जारी किया