अपराधिक व्यक्तियों के 492 लाइसेंसी शस्त्र जब्त

लगातार अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई

अपराधिक व्यक्तियों के 492 लाइसेंसी शस्त्र जब्त

  • निर्वाचन आयोग के निर्देशा का कड़ाई से कराया जा रहा अनुपालन

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मदृेनजर उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखते हुए अपरााधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत अपराधिक व्यक्तियों के 492 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये हैं। वहीं, 4291 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेर्शों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों की टीमें ताबड़तोड़ कार्रवाईयां कर रही है। प्रदेश में सघन जांच के लिए 513 अंतरराज्यीय चेक पोस्ट एवं 1859 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। इसी क्रम में 16 मार्च से 19 अप्रैल तक पुलिस विभाग ने अपराधिक व्यक्तियों के 492 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये।

4291 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 24,57,190 लोगों को पाबन्द किये जाने के लिए नोटिस प्रेषित किये गये है, जिनमें से 19,28,329 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने 7168 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 7189 कारतूस, 2856.5 किलोग्राम विस्फोटक व 376 बम बरामद कर सीज किये गये।

अवैध शस्त्र बनाने वाले 2817 केन्द्रों पर रेड डालते हुए 138 केन्द्रों को सीज किया गया। 19 अप्रैल को भी पुलिस विभाग ने अपराधिक व्यक्तियों के तीन लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 37,327 लोगों को पाबन्द किया गया। साथ ही 156 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 134 कारतूस 03 किलोग्राम विस्फोटक व 08 बरामद कर सीज किये गये। अवैध शस्त्र बनाने वाले 98 केन्द्रों पर रेड डालते हुए 03 केन्द्रों को सीज किया गया।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News

मतदाताओं को मतदान करने के प्रति किया गया जागरूक। मतदाताओं को मतदान करने के प्रति किया गया जागरूक।
संत कबीर नगर, 03 मई 2024 (सूचना विभाग)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में...
एलडीए उपाध्यक्ष ने किया गोमती रिवर फ्रंट का औचक निरीक्षण
मुख्य सचिव ने सेवानिवृत्ति पर दिया स्मृति चिन्ह
नामांकन के पांचवे दिन 05 व्यक्तियों द्वारा कुल 08 सेटों में नामांकन पत्र लिया गया।
स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान करने के प्रति किया गया जागरूक।
यातायात नियमों उल्लंघन करने वालो पर हुए 1183 चालान
पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी करने वालों का भंडाफोड़