व्यापारियों को मतदान करने की दिलाई शपथ

यहियागंज व्यापार मंडल का होली, ईद मिलन समारोह संपन्न

व्यापारियों को मतदान करने की दिलाई शपथ

लखनऊ। राजधानी के व्यापारियों में गंगा जमुनी तहजीब की झलक देखने को मिली। रविवार को यहियागंज व्यापार मंडल द्वारा होली, ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। वहीं व्यापार मंडल द्वारा सभी मार्ग दर्शकों को भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया। जिसमें सन्तोष जैन, कैलास चन्द्र जैन, वीर कुमार जैन, विशम्भर पाण्डेय, राजकिशोर रस्तोगी, रमेश चन्द्र वर्मा, मोहम्मद अकील, सईद अहमद खान, मंजू गोयल, हरिनरायन गुप्ता, सगीर अहमद, वीरेन्द्र कुमार जायसवाल, श्याम सुन्दर गुप्ता, ताराचन्द्र अग्रवाल, ललित मोहन गुलाटी , मोहनलाल पटवा, चन्द्रप्रकाश जायसवाल, अशोक कुमार गुप्ता, गयादत्त पाण्डेय, सीताराम अग्रवाल शामिल रहे।
 
इसके साथ ही झटपट प्रतियोतिगा में प्रतिभागियों को लकी ड्रा के माध्यम से प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता घोषित किये गये। इसी क्रम में अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि यहियागंज बाजार प्रदेश में सबसे बड़ी एवं पुरानी बाजार है,यहां पर सभी धर्मो के व्यापारी व्यापार कर रहे है। श्री मिश्र ने कहा कि हमारे में बाजार गंगा जमुनी तहजीब को भली भांति निभाते है और होली एवं ईद मिलन जैसे त्यौहार एक दूसरे के साथ मिलकर मनाते आ रहें है। बड़े त्यौहारों में सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बन्द कर त्यौहार में सहभागिता करते है। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय होले में हिन्दू मुस्लिलम सभी दुकाने बन्द रहीं हैं और बिना भेद भाव के हम एक दूसरे के सहयोग में खड़े रहते हैं।
 
इस वर्ष होली ईद,नवरात्रि कार्यक्रमों के बाद ईद एवं होली मिलन समारोह मनाया गया। साथ ही एक दूसरे को गले मिलकर बधाईयां दी। अध्यक्ष ने कहा ने अपील करते हुए आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि अकेला मेरा परिवार अर्थात व्यापारी समाज देश के लिए आर्थिक सहयोग के साथ-साथ जन सेवा का भी कार्य किया है।अप्रैल मई की गर्मी को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर आम जनमानस  के लिए गर्मी के बचाव को प्याऊ लागाया जायगा। समारोह में अतिथि के रूप में चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, पवन मनोचा विनोद अग्रवाल, अनुराग मिश्र, अभिषेक खरे, उमेश शर्मा, जितेन्द्र सिंह चैहान समेत भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
Tags: lucknow

About The Author

Latest News