जनपद में पोलिंग पार्टी रवानगी हेतु हवाई पट्टी में की जा रही तैयारियो का किया गया निरीक्षण

जनपद में पोलिंग पार्टी रवानगी हेतु हवाई पट्टी में की जा रही तैयारियो का किया गया निरीक्षण

अंबेडकर नगर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने हेतु 24 मई 2024 को पोलिंग पार्टियों को हवाई पट्टी अकबरपुर अंबेडकर नगर से रवाना करने हेतु की जा रही तैयारी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पोलिंग पार्टी रवानगी हेतु की जा रही तैयारी का बीच-बीच में भ्रमणकर सभी व्यवस्थाओं को ध्यान पूर्वक देखें। वहां पर बैठने की व्यवस्था, पीने के लिए पानी की व्यवस्था,छाया की व्यवस्था, कूलर की व्यवस्था आदि को विशेष ध्यान में रखा जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि नगर पालिका से सफाई कर्मी लगाकर तत्काल साफ-सफाई कराया जाना सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पोलिंग पार्टियों के रवानगी के समय चुनाव ड्यूटी में लगाए गए कार्मिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। हवाई पट्टी पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा अलग-अलग विधानसभाओं के लिए आवंटित स्थान पर जाकर वहां की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संतुष्टि जाहिर की गई। साथ ही साथ समय से सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना होकर मतदान स्थल पर पहुंच सके।

वाहन नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी वाहनों को उचित स्थान पर खड़ा कराया जाए जिससे भीड़ की समस्या उत्पन्न ना हो। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

About The Author

Latest News

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई सम्पन्न । जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई सम्पन्न ।
कौशाम्बी । जिले में जिलाधिकारी राजेश कुमार राय की अध्यक्षता में उदयन सभागार में ऑपरेशन कायाकल्प, मध्यान्ह भोजन, कस्तूरबा गॉधी...
एक बार फिर प्रचंड बहुमत वाली मोदी सरकार बननी तय : योगी आदित्यनाथ
मतदान शुरू होते ही ईवीएम मशीन खराब, बूथों पर लम्बी कतार, मतदाता परेशान
ओमप्रकाश राजभर ने परिवार समेत रसड़ा में किया मतदान
सपा उम्मीदवार का आरोप, ईवीएम की गड़बड़ी से मतदान हो रहा प्रभावित
मतदान का सदुपयोग कर वोट जरूर डालें : अखिलेश यादव
वाराणसी में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, सिक्किम के राज्यपाल ने किया मतदान