पृथ्वी दिवस पर बोर्ड के टॉपर्स ने रोपे पौेधे

पृथ्वी दिवस पर बोर्ड के टॉपर्स ने रोपे पौेधे

बख्शी का तालाब। पृथ्वी दिवस के मौके पर इटौंजा के मातेश्वरी विधा इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के कॉलेज टॉपर ने पौधे रोपकर खुशी मनाई। यहां पर पर्यावरक्षण को बढ़ावा देने वाली रंगोली बनाकर स्टूडेंट ने संदेश दिया।
मातेश्वरी विधा इंटर कॉलेज की संचालिका स्मृति श्रीवास्तव ने बताया कि,पर्यावरण संरक्षण के लिए कॉलेज के टॉपर्स प्रतिवर्ष पृथ्वी दिवस मनाते है।
 
पृथ्वी को संरक्षित रखना,इसके प्राकृतिक संसाधनों के दुरुपयोग को रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि अबकी बार हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में  बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इंटर के स्टूडेंट अभी दीक्षित ने 94 और हाईस्कूल के करन ने 92.16फीसदी अंक प्राप्त किए है।
 
यहां पर कॉलेज के दस हाईस्कूल टॉपरों के 84 से 92 फीसदी अंक पाए है।इसमें श्रेया,अश्विन रावत,सुहानी,सत्यम वर्मा,मानसी वर्मा,सुभी पाण्डेय,मंशू,अंश पाण्डेय,अर्पित राज, और सबसे टॉप है। जबकि 82 से 94 फीसदी तक अंक लाने वाले इंटर के दस कॉलेज टॉपर में समीक्षा सिंह,रंजीत शर्मा,सुहानी मौर्या,अभिषेक राजपूत,शिवांकी यादव,अंकुल राजपूत , पायल पाल,वैश्नवी अवस्थी,अनुज गुप्ता और अभी दीक्षित है। इनमें बेटियों और बेटों के परीक्षा परिणाम बेहतरीन आए है। 

About The Author

Latest News