सप्ताह भर पहले हो गई गर्मी छुट्टी, छात्रों की बल्ले बल्ले

सप्ताह भर पहले हो गई गर्मी छुट्टी, छात्रों की बल्ले बल्ले

धमतरी।भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य शासन ने ग्रीष्मकालीन अवकाश सप्ताह भर पहले दे दिया, इससे स्कूली छात्रों को काफी राहत मिली है। छात्राें को अब आठ दिन की अतिरिक्त छुट्टी मिल गई है। इस साल में शिक्षा सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से हो गई है। हर साल अप्रैल माह में बच्चों की शैक्षणिक सत्र के पहले माह की पढ़ाई होती है, लेकिन इस साल पड़ रही भीषण गर्मी और समय-समय पर हो रहे मौसम में बदलाव के चलते कई लोगों की तबीयत खराब होने लगी थी। चिलचिलाती गर्मी के बीच स्कूल से लौटना किसी सजा से कम नहीं है। तेज गर्मी को देखते हुए शासन ने पहले ही समय में बदलाव किया था। सुबह देर से लगने वाली कक्षाएं सुबह ही लगने लगी थी। इसके बाद भी भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल रही थी। भीषण गर्मी को देखते हुए शासन ने आगामी एक मई से 15 जून तक पूर्व घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश के कार्यक्रम को परिवर्तित करते हुए 22 अप्रैल ही ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया इससे छात्रों की बल्ले बल्ले हो गई है। छात्रों को अब आठ दिन का अतिरिक्त अवकाश मिल गया है।



Tags:

About The Author

Latest News