बड़े धूमधाम से मनायी गयी हनुमान जयंती

बड़े धूमधाम से मनायी गयी हनुमान जयंती

मलिहाबाद, लखनऊ। हनुमान जयंती के अवसर पर श्री दयालू बालाजी सरकार मन्दिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हनुमान भक्तों ने बढ़ चढ़कर प्रसाद ग्रहण किया। ग्राम पंचायत भदवाना के ग्राम वाजिदनगर में श्री दयालू बालाजी सरकार मन्दिर बना है। इस मन्दिर पर सोमवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
 
दूसरे मंगलवार को यहां के संस्थापक मोहित यादव (टिल्लन) द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उनके द्वारा दर्जनों कन्याओं की पूजा कर उन्हें प्रसाद ग्रहण कराया गया। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से अंतरात्मा को सकूं मिलता है। इसलिये हमें प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिये।
 
संस्थापक मोहित यादव ने कहा कि बुराई के खिलाफ जीत हासिल करने व सुरक्षा प्रदान करने वाली क्षमता वाले देवता के रूप में पूजा जाता है। हनुमान जी को देवता वायु यानी पवन देवता का पुत्र कहा जाता है। सनातन धर्म के अनुसार सूर्य देव को हनुमान जी का गुरु माना जाता है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कालेश्वर प्रसाद सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।
Tags: lucknow

About The Author

Latest News

मतदाताओं को मतदान करने के प्रति किया गया जागरूक। मतदाताओं को मतदान करने के प्रति किया गया जागरूक।
संत कबीर नगर, 03 मई 2024 (सूचना विभाग)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में...
एलडीए उपाध्यक्ष ने किया गोमती रिवर फ्रंट का औचक निरीक्षण
मुख्य सचिव ने सेवानिवृत्ति पर दिया स्मृति चिन्ह
नामांकन के पांचवे दिन 05 व्यक्तियों द्वारा कुल 08 सेटों में नामांकन पत्र लिया गया।
स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान करने के प्रति किया गया जागरूक।
यातायात नियमों उल्लंघन करने वालो पर हुए 1183 चालान
पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी करने वालों का भंडाफोड़