रेल संरक्षा में समझौता स्वीकार्य नहीं: प्रमुख संरक्षा अधिकारी

एनईआर लखनऊ मंडल में सम्पन्न हुआ संरक्षा महासम्मेलन

रेल संरक्षा में समझौता स्वीकार्य नहीं: प्रमुख संरक्षा अधिकारी

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में संरक्षा महासम्मेलन का शुक्रवार को समापन हुआ। एनईआर के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा, मुख्य यात्री परिवहन प्रबन्धक आशीष भाटिया एवं मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार तथा शाखाधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने कहा कि हमें संरक्षा को अपने जीवन की दिनचर्या तथा कार्यशैली में शामिल करना होगा।

अनुशासन, कर्मठता, सजगता एवं तत्परता संरक्षा के प्रमुख कारक है। रेल संरक्षा में किसी भी प्रकार का समझौता किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नही है। संरक्षित ट्रैन परिचालन के लिये कोड व मैनुअल नियमों का गंभीरता से पालन करना होगा। डीआरएम ने संरक्षा महासम्मेलन के आयोजन पर रेलकर्मियों में संरक्षा पर पारस्परिक चर्चा एवं सहभागिता पर विशेष जोर दिया गया।

एहसास फाउंडेशन की संरक्षिका शची सिंह ने जीवन प्रबन्धन एवं कौशल विषय पर अपना व्याख्यान दिया। वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डॉ. शिल्पी कन्नौजिया ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) राजीव कुमार ने महासम्मेलन को सफल बनाने में सभी का आभार व्यक्त किया। 

Tags: lucknow

About The Author

Latest News