जो संविधान बदलने निकले हैं जनता उनकी सरकार बदल देगी: अखिलेश यादव

जो संविधान बदलने निकले हैं जनता उनकी सरकार बदल देगी: अखिलेश यादव

कन्नौज : कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन के बाद शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यहां पहला रोड शो किया. रोड शो रसूलाबाद विधानसभा से शुरू हुआ. जिले की तिर्वा विधानसभा में देर रात इसका समापन हुआ. 

तिर्वा में इंदरगढ़ तिराहे पर लगी रानी अवंतिका बाई की प्रतिमा पर समा मुखिया ने माल्यार्पण किया. इस दौरान सपा मुखिया ने कहा कि मैं खुद आप सबसे वोट मांगने आया हूं. भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि हमने अपनी सरकार में लैपटॉप बांटे. भाजपा ने लैपटॉप को छोटा कर मोबाइल बांट दिया.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का विकास बिल्कुल पार्ले जी के बिस्कुट की तरह है. पहले बिस्कुट का पैकेट बड़ा आता था, अब छोटा आने लगा है. डबल इंजन की सरकार वाली होर्डिंग देखी आपने. इसमें एक इंजन गायब हो गया है. दूसरा इंजन भी जब वोट पड़ेगा तो गायब हो जाएगा.

सपा मुखिया ने कहा कि बहुत दिनों बाद हम अपने लिए वोट मांगने आए हैं. ये क्षेत्र बहुत पुराना रहा है. हमको जब नेता जी पहले लाए थे हम तब से वोट मांग रहे हैं. नेता जी के कहने से हमको जनता ने पहला चुनाव जिताया. ये चौड़ी सड़कें, पुलिस को 100 नम्बर की गाड़ी, एंबुलेंस और गांव-गांव जो लैपटॉप चल रहे हैं, ये हमने दिए हैं.

सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा वाले तो बड़े को छोटा करना जानते हैं. बीजेपी वालों को कुछ समझ नहीं आ रहा ये कह रहे कि संविधान बदल देंगे, लेकिन ये जो संविधान बदलने निकले हैं जनता उनकी सरकार बदल देगी.

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Latest News

प्राथमिकता से चिन्हांकित परिवारों का कार्ययोजना तैयार कर योजना का लाभ दिलवाएं : प्रकाश सर्वे प्राथमिकता से चिन्हांकित परिवारों का कार्ययोजना तैयार कर योजना का लाभ दिलवाएं : प्रकाश सर्वे
जगदलपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और टीआरआईएफ ( ट्रांसफार्मिंग रूरल इंडिया फ़ाऊण्डेशन) के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत...
हजारों मोटर साइकिल की भीड एकत्र कर अखिलेश सिंह डिंपल ने दिया जिले को सियासी संदेश
लोगों की सेवा व मदद को ही समझती हूं अपना धर्म : सांसद मेनका
14 से 29 मई के बीच होगा नि:शुल्क राशन वितरण
बच्चों ने मम्मी के साथ डांस कर मचाया धमाल
मतदान के दृष्टिगत ज़िला निर्वाचन अधिकारी पहुँचे (केकेसी) पी0जी0 कालेज
दुष्कर्म करने के मामले मे अभियुक्त को किया गिरफ्तार