गर्मी की छुट्टियों से पहले रेलवे चला रहा समर स्पेशल ट्रेनें

गर्मी की छुट्टियों से पहले रेलवे चला रहा समर स्पेशल ट्रेनें

रांची। राज्य के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां जल्द होने वाली हैं। ऐसे में दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से इस दौरान समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी है, जिससे राज्य के यात्री छुट्टी मनाने अलग अलग स्थानों पर जा सकते हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे के अनुसार, नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त एक दर्जन समर स्पेशल ट्रेनें हैं, जिसमें सीट मिल सकती है। अधिकांश गाड़ियों को जून के अंतिम सप्ताह तक परिचालित किया जाएगा।

ट्रेनों में मुख्य रूप से शामिल
-08624 रांची-इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 08183 टाटानगर पटना स्पेशल प्रत्येक शनिवार को टाटानगर एवं पटना से चलायी जायेगी। ट्रेन संख्या 02839 और 02840 शालीमार-पुरी स्पेशल शालीमार से प्रत्येक रविवार और पुरी से प्रत्येक सोमवार चलेगी।

ट्रेन संख्या 07223 और 07224 सिकंदराबाद-संतरागाछी स्पेशल सिकंदराबाद से प्रत्येक शुक्रवार और संतरागाछी से प्रत्येक शनिवार।
ट्रेन संख्या 07225 और 07226 सिकंदराबाद-शालीमार स्पेशल सिकंदराबाद से प्रत्येक सोमवार और शालीमार से प्रत्येक मंगलवार।
ट्रेन संख्या 02863 और 02864 हावड़ा-यशवंतपुर स्पेशल हावड़ा से प्रत्येक गुरुवार को और यशवंतपुर से प्रत्येक शनिवार को चलेगी।
ट्रेन संख्या 06507 और 06508 एसएमवीटी बेंगलुरु-खड़गपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल एसएमवीटी बेंगलुरु से प्रत्येक शुक्रवार और खड़गपुर से प्रत्येक सोमवार।
ट्रेन संख्या 06081/06082 कोचुवेली-शालीमार स्पेशल, कोचुवेली से प्रत्येक शुक्रवार और शालीमार से प्रत्येक सोमवार को चलेगी।
ट्रेन संख्या 02847 और 02848 संतरागाछी-दीघा स्पेशल प्रत्येक शनिवार को संतरागाछी और दीघा से हर रविवार को चलाई जायेगी।
ट्रेन संख्या 03465/03466 मालदा टाउन-दीघा स्पेशल मालदा टाउन से हर शनिवार और दीघा से हर रविवार चलेगी.
ट्रेन संख्या 06585/06586 एसएमवीटी बेंगलुरु-हावड़ा-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल एसएमवीटी बेंगलुरु से प्रत्येक शुक्रवार और हावड़ा से प्रत्येक शनिवार चलेगी।
ट्रेन संख्या 07221/07222 सिकंदराबाद संतरागाछी स्पेशल सिकंदराबाद से प्रत्येक मंगलवार और संतरागाछी से प्रत्येक बुधवार चलेगी।
ट्रेन संख्या 08014/08013 रांची- स्पेशल रांची से प्रत्येक गुरुवार को और भागलपुर से प्रत्येक शुक्रवार को जायेगी।
ट्रेन संख्या 08103/08104 टाटानगर-वाराणसी स्पेशल टाटानगर से प्रत्येक गुरुवार को और वाराणसी से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।
ट्रेन संख्या 08483/08484 पुरी-शालीमार स्पेशल पुरी से प्रत्येक रविवार और शालीमार से प्रत्येक सोमवार चलेगी।

Tags:

About The Author

Latest News

कांग्रेस प्रवक्ता डॉली शर्मा को सोलन, शिमला का ऑब्ज़र्वर बनाया गया कांग्रेस प्रवक्ता डॉली शर्मा को सोलन, शिमला का ऑब्ज़र्वर बनाया गया
वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री, सीडब्ल्यूसी मेम्बर और हिमाचल प्रदेश-चंडीगढ़ के प्रभारी राजीव शुक्ला ने पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता...
लूट और भ्रष्टाचार की सजा भुगतनी ही पड़ेगी : बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी 16 मई को राजमहल लोकसभा में करेंगे दो जनसभा
मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण के साथ दें हिदायत: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 16 मई को बरही और जयनगर में जनसभा को करेंगे संबोधित
समर कैंप में बच्चे सीख रहे नैतिक ज्ञान, खेल-खेल में दी जा रही शिक्षा
राष्ट्रीय राजमार्ग में बिना मापदंड के गुणवत्ताविहीन सड़क बनाने का आरोप