ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का हाल बेहाल

ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का हाल बेहाल

महोबा। ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई को लेकर बरती जा रही लापरवाही से ग्रामीणों में बीमारी का खतरा बढ़ रहा है । दस्तक अभियान में सफाई के नाम पर लापरवाही की जा रही है। एंटी लार्वा का छिड़काव न होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है।जनपद की कबरई विकासखंड की ग्राम पंचायत दमौरा , बीजानगर , बिलबई आदि गांव में सफाई व्यवस्था का हाल बेहाल है। सुचारू रूप से सफाई व्यवस्था न होने से जगह जगह गंदगी जमा हो रही है और जल भराव से बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। ग्रामीण मुन्ना, राजू ,मुकेश ,अरविंद और सुजान सिंह का कहना है कि पंचायत सचिव अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र की व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हो पा रही है। नालियां चोक हो रहीं हैं जिससे गलियों में पानी जमा हो रहा है।जिसके कारण लोगों का निकलना भी दूभर हो रहा है। महीने में केवल एक-दो दिन ही पंचायत सचिव पंचायत भवन पहुंचते हैं।

Tags: Mahoba

About The Author

Latest News