औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने से रुकेगा पलायन, मिलेगा रोजगार

औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने से रुकेगा पलायन, मिलेगा रोजगार

महोबा। बुंदेलखंड का यह जनपद का एकमात्र उद्योग पत्थर खनन उद्योग के लिए जाना जाता है। जहां पर हजारों की संख्या में मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर अपने परिवार का भरण पोषण करने को मजबूर हैं । वीर भूमि के लोगों के द्वारा लंबे समय से यहां पर औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की मांग की जा रही है। जिससे यहां का पलायन रुकेगा और लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। चुनावी बिगुल बजते ही लोग अपनी मांगों को मुखरता से उठा रहे हैं।उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड का यह जनपद पिछड़े जिलों में शुमार है लेकिन यहां की पत्थर मंडी देश में अपनी एक अलग पहचान रखती है।

एकमात्र पत्थर खनन उद्योग यहां का मुख्य उद्योग है। खनन के कार्य में मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर दो जून की जुगाड़ कर रहे हैं। यहां पर रोजगार के और साधन न होने के कारण यहां के लोग महानगरों की ओर पलायन करने को मजबूर है। जनपद मुख्यालय निवासी हरिओम नायक, अभिषेक द्विवेदी ,अंकित, मयंक कुशवाहा और कबीर ने बताया कि जनपद से दो दो राष्ट्रीय राजमार्ग कानपुर सागर राजमार्ग और झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग होकर गुजरते हैं और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बनने के बाद यहां की महानगरों से कनेक्टिविटी बढ़िया हो गई है। अब यहां पर औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना होने से यहां पर पलायन को रोका जा सकता है।

Tags: Mahoba

About The Author

Latest News