लालकुर्ती सब्जी की दुकान में अर्धरात्रि लगी भीषण आग, काबू 

सब इंस्पेक्टर सूरत शर्मा की मौजूदगी में फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

लालकुर्ती सब्जी की दुकान में अर्धरात्रि लगी भीषण आग, काबू 

रुड़की (देशराज पाल)।  अर्धरात्रि के समय लालकुर्ती बाजार स्थित सब्जी की दुकान में भीषण आग लग गई। इस दौरान किसी ने आग लगने की सूचना सिविल लाइन कोतवाली के साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया है कि आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा होते होते टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र लालकुर्ती बाजार में सब्जी की दुकान है। अर्धरात्रि लगभग 2:00 बजे के आसपास सिविल लाइन कोतवाली को सूचना मिली कि बाजार में सब्जी की दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही सिविल लाइन कोतवाली के सब इंस्पेक्टर सूरत शर्मा मय फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सब्जी की दुकान में लग रही भीषण आग पर काबू पाने का प्रयास किया। टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया है कि आग पर समय रहते काबू न पाया जाता तो बाजार में स्थित अन्य दुकानों में भी आग फैल सकती थी जिसके चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दुकान स्वामी सरवरी पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद हसन ने बताया कि दुकान में आग लगने से हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। आग बुझाने वाली फायर ब्रिगेड की टीम में अतर सिंह राणा समेत अन्य टीम के सदस्य मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News