18 करोड़ की चल-अचल सम्पत्ति के मालिक है विनोद सोनकर व पत्नी संगीता

आश्रित बेटा ट्यूशन से अर्जित करता है आय

18 करोड़ की चल-अचल सम्पत्ति के मालिक है विनोद सोनकर व पत्नी संगीता

कौशांबी। लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार विनोद कुमार सोनकर लखपति से करोड़पति हो गए हैं। नामांकन के समय दाखिल हलफनामें के अनुसार 10 सालों में विनोद सोनकर की चल अचल सम्पत्ति 5 गुना से अधिक बढ़ गई है। इनके पास 18 करोड़ से अधिक की प्रापर्टी है,लेकिन उनका सबसे छोटा बेटा ट्यूशन पढ़ाकर गुजर बसर करता है। 2014 में विनोद सोनकर की चल सम्पत्ति 84 लाख, जबकि अचल सम्पत्ति 48 लाख थी। 10 वर्षाें के बाद उनकी चल सम्पत्ति 2.60 करोड़ रूपये है। हलफनामे के अनुसार उनकी अचल सम्पत्ति 5.63 करोड़ रूपये हो गई है।

इसके बावजूद कौशाम्बी के सांसद व प्रत्याशी 4.57 करोड़ रूपये के कर्जदार हैं। यह कर्ज बैंक पर कम रिस्तेदारों पर अधिक है। पत्नी संगीता सोनकर भी 5.30 करोड़ रूपये के कर्ज में डूबी हैं। इनका कर्ज भी बैंक में कम करीबी व रिस्तेदारों पर ही है।उल्लेखनीय है कि बुधवार को मंझनपुर स्थित कलेक्ट्रेट में लोकसभा सीट पर विनोद सोनकर ने नामांकन किया है। विनोद सोनकर लगातार तीसरी बार सांसद बनने की जद्दोजहद में क्षेत्र में पसीना बहा रहे हैं। स्थानीय स्तर पर विरोध के बाद भी भाजपा उम्मीदवार नाराज लोगों को एकजुट करने में जुटे हुए हैं।

साल 2014 में भाजपा ने प्रयोग के तौर पर पासी बाहुल्य लोकसभा सीट पर सोनकर उम्मीदवार देकर अभिनव प्रयोग किया था। स्थानीय लोगों के मुताबिक लगातार दो बार से सांसद विनोद सोनकर जीत का श्रेय पीएम मोदी की लहर को माना जाता है।2019 के चुनाव में उन्होंने सपा उम्मीदवार राष्ट्रय महासचिव इन्द्रजीत सरोज को 38 हजार मतों से हराकर भाजपा के खाते में कमल खिलाया था। कौशांबी लोकसभा की यह सीट आम तौर पर समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती थी। जिसमें बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया के प्रभाव की दो विधानसभा सीट बाबागंज कुण्डा जिस प्रत्याशी को अत्याधिक मत देता था, उसकी जीत सुनिश्चत मानी जाती थी।

विनोद सोनकर की प्रापर्टी विस्तार से-चुनाव आयोग को दिए हलफनामें दशार्या है कि इनके पास 2.69 करोड़ रूपए नकद, पत्नी संगीता सोनकर के पास 1.93 करोड़ रूपये नकद है। सांसद विनोद सोनकर ने अपनी कमाई का जरिया व्यवसाय बताया है। वह इंडियन गैस चायल के प्रोप्राइटर हैं। पत्नी संगीता सोनकर विनायक इंटरप्राइजेज के नाम से कारोबार करती हैं। बेटा सार्थक वी कुमार ट्यूशन पढ़ाकर अपनी जीविका के लिए आय अर्जित करता है। जबकि सांसद पर निर्भर परिवारी जन कृषि उत्पादों की खरीद विक्री का कारोबार करते हैं। सांसद विनोद सोनकर के पास लखनऊ प्रयागराज में कोठी के अलाव 5.63 करोड़ रूपये की कृषि व अकृषक भूमि है।

सांसद के पास 102 ग्राम सोना की रिंग व चेन है, जिसकी कीमत 6.42 लाख रूपये है। विनोद सोनकर अपनी सुरक्षा में 1.29 लाख रूपये की पिस्टल भी रखते हैं। इनके पास 4 कामर्शियल ट्रक व एलपीजी टैंकर के अलावा फारच्यूनर व टाटा सफारी गाड़ियां हैं। जिनकी कीमत 4.92 करोड़ रूपये है। पत्नी संगीता सोनकर के पास 355 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी, 30 ग्राम सोने के सिक्के एवं 752 ग्राम चांदी की ज्वेलरी जिनकी कीमत 2.48 लाख रूपए है। पत्नी संगीता सोनकर के पास टाटा सफारी कार समेत 5 एलपीजी टैंकर गाड़िया हैं, जिनकी कीमत 93 लाख रूपये है।

इसके अलावा विनोद सोनकर लगभग 22 लाख तथा उनकी पत्नी शेयर मार्केट और फिक्स डिपाजिट में लगभग 28 लाख इनवेस्ट है।भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर 1995 में कला वर्ग से स्नातक की डिग्री इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हासिल किया है। पिता स्व0अमर नाथ सोनकर मूल रूप से चिल्ला सहबाजी थाना चरवा के निवासी हैं। सांसद विनोद सोनकर पर किसी भी आपराधिक मामले में दोष सिद्ध नहीं ठहराया गया है न ही उनके खिलाफ कोई मामले न्यायालय में विचाराधीन है।


Tags: Kausambi

About The Author

Latest News

वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ मैदान में कौन-कौन? वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ मैदान में कौन-कौन?
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार मैदान में हैं। इस हाई प्रोफाइल सीट...
बीजेपी वापस आई तो फौज की तरह पुलिस की नौकरी भी कर देंगे 3 साल- अखिलेश यादव
मेकअप बरकरार रखने के लिए फॉलो करें इन टिप्स को
कानपुर सबसे कम प्रदूषित शहर, शहर की हवा हुई साफ, प्राण पोर्टल ने जारी किए आंकड़े
नेपाल की संसद में सत्तापक्ष और प्रतिपक्ष के सांसदों के बीच मारपीट
रीवा संभाग में सब्जी और फल उत्पादन में हुआ अच्छा कार्यः कृषि उत्पादन आयुक्त
आज का राशिफल 17 मई 2024