कन्नौज और इत्र कारोबार की दुर्दशा का जवाब भाजपा से लेगी जनता

कन्नौज और इत्र कारोबार की दुर्दशा का जवाब भाजपा से लेगी जनता

लखनऊ। भाजपा राज में कन्नौज में इत्र व्यापार व उससे संबंधित अन्य काम-कारोबार की दुर्दशा देखकर बहुत दु:ख हुआ। सपा ने सदैव कन्नौज के लोगों और काम-कारोबार को दुनियाभर में मान-पहचान दिलाने के लिए काम किया था। यह बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही।
उन्होंने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि सपा ने कन्नौज में परफ़्यूम पार्क, मंडी, मिल्क प्लांट, अस्पताल जैसे विकास के अनेक काम किये थे। कन्नौज को एक्सप्रेसवे से जोड़कर कन्नौज की तरक्की का बड़ा रास्ता भी बनाया था। भाजपा सरकार इसमें कुछ जोड़ तो नहीं पायी, उल्टा सब बर्बाद कर दिया।अखिलेश ने कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक पर भी निशाना साधा।

उन्होंने लिखा कि भाजपा के सांसद ने अपने खराब व्यवहार और भ्रष्ट आचरण से कन्नौज का नाम खराब किया है, जिसका जवाब जनता भाजपा के खिलाफ वोट डालकर लेगी। सपा अध्यक्ष ने कहा कि नयी सरकार आएगी, कन्नौज की महक वापस लाएगी।उल्लेखनीय है कि सोमवार को सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव प्रचार कार्यक्रम के तहत कन्नौज पहुंचे थे। जहां उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ जनता से घर-घर जाकर कन्नौज सीट से प्रत्याशी होने के नाते सपा और खुद को वोट करने की अपील की। कन्नौज चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कन्नौज के इत्र कारोबारियों और व्यापारियों से मुलाकात की। कन्नौज से लौटकर सैफई पहुंचने पर अखिलेश यादव ने इत्र कारोबारियों और कन्नौज की जनता के लिए यह संदेश लिखा है।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News

मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित कराने हेतु एमसीएमसी कमेटी से लेनी होगी अनुमति- डीईओ। मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित कराने हेतु एमसीएमसी कमेटी से लेनी होगी अनुमति- डीईओ।
संत कबीर नगर ,19 मई 2024(सू0वि0)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में निर्वाचन लड़ने...
प्रेक्षक द्वारा माकपोल का किया गया स्थलीय निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
20 एवं 22 मई 2024 को मतदान कार्मिक घर-घर जाकर करायेगें वोटिंग-ए0डी0एम0
सभी मतदाताओं को वोटर पर्ची/मतदान पर्ची का किया वितरण- उप जिला निर्वाचन अधिकारी।
छुट्टी के कई मौके मिलेंगे पर मतदान के नहीं
मतदान को कनाडा से लखनऊ पहुंची पूर्व महापौर की पौत्री
गोरखपुर त्याग, समरसता और क्रांति की भूमि है- अविनाश पांडेय