अपर जिला जज ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

अपर जिला जज ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

ब्रजेश त्रिपाठी

प्रतापगढ़ । उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद के आदेशानुसार अपर जिला जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित पंवार ने जिला कारागार का निरीक्षण किया एवं बंदीजन को विधिक जानकारी देते हुए जागरूक किया । जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी ने बताया कि जिला कारागार में आज कुल 884 बंदी निरुद्ध है जिसमें 824 पुरुष, 31 महिला तथा 29 किशोर बन्दी शामिल हैं ।

विचाराधीन महिला बंदियों के साथ कुल 04 बच्चे रह रहे हैं । महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों का चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है। निरीक्षण के दौरान सचिव ने कारागार में पुस्तकालय , महिला बैरिक और बाल चक्र, पाक शाला , लीगल एड क्लीनिक ,वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम सहित बैरकों तथा जेल परिसर की साफ सफाई , बन्दियों से संबंधित अभिलेखों का निरीक्षण किया गया । इस अवसर बंदियों से मिलकर उनके विचाराधीन फौजदारी मुकदमों और अपीलों के स्टेटस सम्बन्धी आवश्यक जानकारी ली गई जिससे उन्हें आवश्यकतानुसार निःशुल्क विधिक सहायता दिलाई जा सके।

इस अवसर पर जेल विजिटर विश्वनाथ प्रसाद त्रिपाठी एडवोकेट ने बन्दियों को निःशुल्क विधिक सहायता व प्ली बार्गेनिन्ग के बारे में जागरूक किया । जेल विजिटर ने बंदियों को बताया कि जिन बंदियों के पास मुकदमें एवं अपीलों आदि की पैरवी हेतु निजी अधिवक्ता न हों तो ऐसे लोग प्रार्थना पत्र के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता की माँग कर सकते हैं , इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा । इस मौके पर उप जेलर आफताब अंसारी ने बताया कि जिस बन्दी द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता की मांग लिखित या मौखिक की जाती है उन्हें निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने की सुविधा ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से दिलाई जाती है । उन्होंने बताया कि महिला बैरिक में महिला बन्दी के साथ जो बच्चे रह रहे हैं उनके स्वास्थ्य व खाने कपड़े दूध आदि की पूरी व्यवस्था की जाती हैं । निरीक्षण के पूर्व बन्दीगण को सुबह का खाना दिया जा चुका था।

शाम का खाना बन रहा था । सचिव ने जेल अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन बंदियों के पास मुकदमें की पैरवी हेतु निजी अधिवक्ता नहीं हैं उनको चिन्हित करके उनके नाम पता पूर्ण विवरण सहित प्राधिकरण कार्यालय को लिखित में अवगत कराएं जिससे ऐसे बंदियों को निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जा सके। इस अवसर पर जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी , डा0 प्रवीन रंजन ,उप जेलर आफताब अंसारी एवं उप जेलर ध्रुव नारायण श्रीवास्तव, उप जेलर शारदा देवी एवं लाला राम तथा महावीर यादव चीफ लीगल डिफेन्स कौंसिल, अभय सिंह डिप्टी चीफ लीगल डिफेन्स कौंसिल उपस्थित रहे ।

About The Author

Latest News

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने किया मतदान, अक्षय कुमार ने पहली बार डाला वोट बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने किया मतदान, अक्षय कुमार ने पहली बार डाला वोट
अभिनेता अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता थी, इसलिए वे पिछले चुनावों में वोट नहीं दे सके थे। 15...
एक्ट्रेस यामी गौतम बनीं मां, बेटे को दिया जन्म
विज्ञान में 97.73, वाणिज्य में 98.95 और कला में 96.88 फीसदी रहा परिणाम, बेटियां रही अव्वल
वरिष्ठ नागरिक समाज की धरोहर, उनके अनुभव से सीखे युवा पीढ़ी- देवनानी
26 मई को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए नि:शुल्क मॉक टेस्ट
शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस घटना की एसएजी स्तर की जांच के आदेश, घायल को 50 हजार अनुग्रह राशि
देर रात चलती कार में लगी भीषण आग, बाप-बेटे ने कूदकर बचाई जान