मुख्यमंत्री ने अटल आवासीय विद्यालय का किया लोकार्पण
अधकटा नजराना स्थित वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, गौमाताओं को खिलाया चारा व गुड़
बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तहसील नवाबगंज के ग्राम अधकटा नजराना में 73.25 करोड़ की लागत से निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों के साथ संवाद स्थापित किया। इस दौरान सीएम योगी ने अभिभावकों से कहा कि आपके बच्चों ने मेहनत कर प्रवेश परीक्षा पास की और इस अच्छे विद्यालय में दाखिला लिया है। आपके बच्चों की सारी जिम्मेदारी अब सरकार की है। मुख्यमंत्री ने अभिभावकों से कहा कि आपका बच्चा जितनी मेहनत करेगा, उसका भविष्य उतना ही उज्ज्वल होगा। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं। विद्यालय के अनुशासन और पाठ्यक्रम के अनुसार चलें। समय पर पढ़ाई, खेलकूद और भोजन करें। अनावश्यक एजेंडा न रखें। उसके बाद मुख्यमंत्री ने अधकटा नजराना में ही अटल आवासीय विद्यालय के निकट स्थित वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का भी निरीक्षण किया और गौशाला की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए गौसेवा की और गौमाताओं को चारा व गुड़ आदि खिलाया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों में मंत्री श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग अनिल राजभर, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार, मंत्री सहकारिता विभाग/प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर, अधिकारियों में मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भण्डारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियां