पत्नी की हत्या करने के बाद फंदे से लटकर पति ने की खुदकुशी

पत्नी की हत्या करने के बाद फंदे से लटकर पति ने की खुदकुशी

पलामू। पत्नी की हत्या करने के बाद पति के खुदकुशी कर लेने का मामला शुक्रवार को सामने आया है। शराब पीने की लत के कारण ऐसी घटना हुई। इस घटना से एक परिवार खत्म हो गया। मामला पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के इटको गांव से जुड़ा हुआ है। पत्नी की हत्या करने के बाद पति का शव घर से एक किलोमीटर दूर पेड़ पर फंदे से लटका मिला। एमआरएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस जांच में जुटी है। मृतकों की पहचान इटको के उपेंद्र पासवान (35) और सूर्यमुखी देवी (32 )के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने सुबह करीब 10 बजे सूर्यमुखी का शव घर के बाहर देखा। उसके सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया था। घटना के समय घर में दंपती की दो साल की बेटी मौजूद थी।

पुलिस को सूचना मिलने पर जब टीम ने पति की तलाश की, तो उसका शव घर से एक किलोमीटर दूर नदी किनारे पेड़ से बने फंदे से लटका मिला। उपेंद्र को शराब पीने की लत थी। आशंका जताई जा रही है कि शराब के नशे में पत्नी से विवाद के बाद उसने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी की हत्या की और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। उपेंद्र के पिता लखन पासवान ने एमआरएमसीएच में बताया कि वह उनका इकलौता बेटा था। वे सोमवार को उपेंद्र की मां के साथ रिश्तेदार के यहां महुआ चुनने गए थे। शुक्रवार दोपहर को उन्हें बेटे और बहू की मौत की खबर मिली। सुनसान इलाके में घर होने के कारण घटना का पता देर से चला। पुलिस एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद विवाद का सटीक कारण जानने की कोशिश में जुट गई है। नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दंपति गुरुवार को रिश्तेदार के घर से लौटे थे। इसके बाद क्या हुआ कि इस तरह की घटना सामने आयी। जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या कर खुदकुशी का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

संसद की वक्फ विधेयक पर मुहर, अब राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा संसद की वक्फ विधेयक पर मुहर, अब राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा
नई दिल्ली। संसद ने वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 पर अपनी मुहर लगा दी। लोकसभा के बाद राज्यसभा में 12 घंटे से...
वक्फ का प्रमुख पहलू धार्मिक नहीं बल्कि संपत्ति-केंद्रित प्रशासन : अल्पसंख्यक मंत्रालय
बांग्लादेश में हसीना की अवामी लीग के नेताओं को बनाया गया निशाना
पहला 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक प्रतियोगिता पंचकूला में होगा 
आपका चेहरे के  दाग-धब्बों के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं ये कारण
 दही से जरूर बनाएं ये बेहद टेस्टी रेसिपी, एक बार खाकर नहीं भर पाएगा मन
लिट्टी-चोखा बेचा, फुटपाथ पर सोए, भोजपुरी सिनेमा का ये सुपरस्टार