रांची में दो गुटों के बीच झड़प, फायरिंग में तीन घायल, कई हिरासत में

रांची में दो गुटों के बीच झड़प, फायरिंग में तीन घायल, कई हिरासत में

रांची। रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के बेलदार मोहल्ले में शुक्रवार देर रात दो गुटों के बीच झड़प के बाद फायरिंग की घटना सामने आई है। इस घटना में तीन लोगों को गोली लगी, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। घायलों में इमरान, तबरेज, नदीम शामिल हैं। गोलीबारी में घायल हुए इमरान नाम के युवक ने बताया कि जेल में बंद अपराधी अली के गुर्गों की ओर से फायरिंग की गई है। इमरान के अनुसार अली के गुर्गों ने एक युवक के साथ मारपीट की थी, मामला थाने तक भी पहुचा था, लेकिन विवाद नहीं थमा। इसी मामले के बाद दोनों गुट शुक्रवार रात आपस मे भिड़ गए। इसमें अली के लोगों ने फायरिंग कर दी। रमजान की वजह से डोरंडा के बेलादर मोहल्ले में देर रात होने के बाद भी चहल पहल थी, लेकिन फायरिंग के बाद इलाके में भगदड़ मच गई। इसमें भी कुछ लोग घायल हुए हैं।

मामले की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी, हटिया डीएसपी, डोरंडा थानेदार, चुटिया थानेदार, लोअर बाजार थानेदार सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने पूरे बेलादर मोहल्ले को घेर लिया। गोलीबारी में शामिल होने के शक में एक दर्जन से ज्यादा लोगों को पुलिस ने रात में ही हिरासत में ले लिया है। सबसे पूछताछ जारी है। पुलिस इलाके में कैम्प कर रही है। रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि आपसी विवाद के बाद फायरिंग की गई है, जिसमें तीन लोगों को गोलियां लगी हैं, एक व्यक्ति के सीने में गोलियां लगी हैं। अब तक की जानकारी में तीनों ही सेफ हैं। सिटी एसपी ने कड़े लहजे में कहा कि फायरिंग करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नही जाएगा। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

संसद की वक्फ विधेयक पर मुहर, अब राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा संसद की वक्फ विधेयक पर मुहर, अब राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा
नई दिल्ली। संसद ने वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 पर अपनी मुहर लगा दी। लोकसभा के बाद राज्यसभा में 12 घंटे से...
वक्फ का प्रमुख पहलू धार्मिक नहीं बल्कि संपत्ति-केंद्रित प्रशासन : अल्पसंख्यक मंत्रालय
बांग्लादेश में हसीना की अवामी लीग के नेताओं को बनाया गया निशाना
पहला 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक प्रतियोगिता पंचकूला में होगा 
आपका चेहरे के  दाग-धब्बों के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं ये कारण
 दही से जरूर बनाएं ये बेहद टेस्टी रेसिपी, एक बार खाकर नहीं भर पाएगा मन
लिट्टी-चोखा बेचा, फुटपाथ पर सोए, भोजपुरी सिनेमा का ये सुपरस्टार