मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के दूसरे दिन डीईओ ने प्रशिक्षण कक्षों का किया निरीक्षण

मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के दूसरे दिन डीईओ ने प्रशिक्षण कक्षों का किया निरीक्षण

प्रशिक्षण से पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा समस्त मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण सम्बन्धी दिये विस्तृत दिशा निर्देश

बरेली। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कार्मिकों का प्रशिक्षण राजकीय इण्टर कॉलेज में प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण पूर्व जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों (विधानसभा बरेली सिटी, बरेली कैंट व मीरगंज) तथा समस्त मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचन एवं प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर बताया गया कि पोलिंग के दिन किसी भी मतदान केन्द्र पर कोई समस्या ना आये और पोलिंग बूथों की वेबकास्टिंग करायी जाये। पोलिंग की पूरी प्रक्रिया को अच्छे से समझ लें और अपने-अपने सेक्टर की जिम्मेदारी निभाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाये तथा संवेदनशील बूथों का भ्रमण भी कर लें। समस्त कार्मिक प्रशिक्षण के समय ईवीएम के बारे में अच्छे ढंग से सीख लें और अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाते हुये,
 
निर्वाचन को निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करायें तथा जो भी बुकलेट दी जाये उसका अध्ययन अच्छे से कर लें, जिससे निर्वाचन के दिन किसी प्रकार की समस्या ना हो। प्रशिक्षण के समय सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया कि शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन सम्पन्न करायें। मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षुओं की सभी समस्याओं का समाधान करते रहें।जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण कक्षों का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये। प्रशिक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी(वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट व मास्टर ट्रेनर्स सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
 
 
 
Tags: Bareilly

About The Author

Latest News