चाकू से गोदकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

चाकू से गोदकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

मुरैना। पारिवारिक क्लेश के चलते अपने दो मासूम बच्चों को लेकर मायके आई महिला को उसके पति ने चाकूओं से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। युवक ने पहले अपने बच्चों से घर जाने के लिए कहा, लेकिन बच्चों ने मना कर दिया। जिसके बाद तैश में आए युवक ने चाकू निकालकर पत्नी पर ताबड़तोड़ प्रहार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी बीच बचाव में आई 50 वर्षीय सास पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया। यह वारदात गुरुवार की शाम मुरैना शहर के गंदी पोखर इलाके में घटित हुई । पुलिस अब आरोपित युवक की तलाश में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक गंदी पोखर इस्लामपुरा निवासी रचना राठौर उम्र 30 साल का विवाह राठौर कालोनी मुरैना के राजू राठौर के साथ लगभग 10 साल पहले हुआ था। रचना व राजू के दो बच्चे प्रयाशू उम्र 9 साल व प्रयांसी उम्र आठ साल है। दो दिन पहले गृहक्लेश के चलते रचना अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके गंदी पोखर अपनी मां ऊषा राठौर के घर आ गई। गुरुवार की शाम को पांच बजे राजू राठौर भी यहां पहुंच गया। इसके बाद वह बैठा रहा और अपने बच्चों को घर ले जाने के लिए सास ऊषा से कहता रहा। बच्चों ने भी घर जाने से इंकार कर दिया। इस दौरान रचना बाजार दवा लेने के लिए गई थी। जब शाम को रचना घर आई तो बच्चों को घर ले जाने को लेकर राजू उससे भी विवाद करने लगा। रचना ने बच्चों को उसके साथ भेजने से इंकार कर दिया। जिसके बाद राजू ने तैश में आकर जेब में रखा चाकू निकाला और बच्चों के सामने ही पत्नी रचना के पेट में कई बार चाकू से प्रहार कर दिए। जिससे रचना मौके पर ही गिर पड़ी। बचाव में सास ऊषा राठौर आई तो उस पर भी चाकू से हमला कर गंभीर रूप घायल कर दिया। वारदात के बाद राजू मौके से भाग निकला। रचना व ऊषा को अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने रचना को मृत घोषित कर दिया। वहीं ऊषा का इलाज किया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई, जहां ऊषा से घटना की जानकारी ले रही थी। इसके साथ ही राजू की भी तलाश में पुलिस जुट गई है।

Tags:

About The Author

Latest News

कलेक्टर ने रायपुर दक्षिण विधानसभा के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण कलेक्टर ने रायपुर दक्षिण विधानसभा के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
रायपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज शनिवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने रायपुर दक्षिण...
देश और समाज की सेवा में रोटरी क्लब का योगदान सराहनीय : राज्यपाल हरिचंदन
आम नागरिकों के साथ बाइक चलाकर कलेक्टर व एसपी ने मतदाताओं को किया जागरूक
आरटीई के आवेदनों की जांच के बाद निकाली जाएगी लाटरी
लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ा, लोगों में आई जागरूकता
धमतरी-गोकुलपुर वार्ड में जल संकट गहराया
यह चुनाव बदलाव का है- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष